Present Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. Definition, Use and Meaning of Present Perfect Tense. प्रेजेंट परफेक्ट टेंस इन हिंदी। How to make present perfect tense sentences from Hindi to English Translation. वर्तमान पूर्ण काल हिंदी में सीखें।

Present Perfect Tense तो हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। Present Perfect Tense का प्रयोग वर्तमान में हाल ही में पूरे हुए कार्य या घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है। Present Perfect Tense के वाक्य में सहायक क्रिया Has तथा Have और मुख्य क्रिया की III From का प्रयोग किया जाता है। जैसे;

1. वह रामायण पढ़ चुका है।
He has read the Ramayana.

2. मैं उससे पत्र भेज चुका हूं।
I have sent a letter to him.

3. मोहन बाजार गया है।
Mohan has gone to the market.

4. रेखा ने खाना पका लिया है।
Rekha has cooked the food.

5. वह 2 साल कानपुर में रह चुका है।
He has lived in Kanpur for 2 years.

6. वे एक नई कार खरीद चुके हैं।
They have bought a new car.

7. राधा अपना घर सजा चुकी है।
Radha has decorated her house.

8. वह बाजार से फल लेने गया है।
He has gone to the market to collect fruits.

9. मैंने मछलियां देने गया हूं।
I have gone to get the fish.

10. उसने अपना काम समाप्त कर लिया है।
He has finished his work.

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों से बोध हो रहा है कि कार्य (action) हाल ही में पूरा हुआ है और आगे भी जारी रह सकता है। इन वाक्यों की संरचना मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म तथा Has तथा Have से हुई है। अतः यह सभी वाक्य Present Perfect Tense के हैं।

इस पोस्ट के द्वारा आप Present Perfect Tense को Hindi में सीखेंगे। इस टेंस (Tense) से संबंधित सभी rules, examples तथा translation exercises विस्तार से नीचे दी गई हैं।

Present Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Present Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Present Perfect Tense in Hindi

Present Perfect Tense द्वारा ऐसे कार्यों का वर्णन किया जाता है जो हाल ही में पूरे हुए हो या उनकी आगे जारी रहने की संभावना है। इन कार्यों के पूरा होने के बाद इनका परिणाम वर्तमान में दिखाई पड़ता है और ये कार्य भूतकाल में शुरू होते हैं। ऐसे वाक्य जिनके अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं आदि शब्द आते हैं। जैसे;

  • राजू एक पत्र लिख चुका है। (Raju has written a letter.)
  • वह एक घोड़ा खरीद चुका है। (He has bought a horse.)
  • राधा दूध पी चुकी है। (The child has drunk milk.)
  • वे क्रिकेट मैच जीत चुके हैं। (They have won cricket matches.)
  • पंछी उड़ चुके हैं। (The birds have flown.)
  • मैं यह खबर पहले ही सुन चुका हूं। (I have already heard this news.)

Present Perfect Tense को बनाने के लिए इस टेंस के नियम, पहचान, मुख्य क्रिया, सहायक क्रिया तथा क्रिया विशेषण आदि के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के नियम व जरूरी उदाहरण आगे विस्तार से दिए गए हैं।

Read also:

Present Perfect Tense की पहचान

Present Perfect Tense के हिंदी वाक्यों की क्रियाओं के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, चुका हूं, लिया है, दिया है, या है, यी है, ये हैं, दा है, दी है, दे हैं आदि शब्द आते हैं।  Present Perfect Tense के वाक्य कहलाते हैं।

जैसे;

  • वह मंत्री जी को पत्र लिख चुका है।
  • राजा जनता को संबोधित कर चुका है।
  • वह कार्यालय पहुंच चुकी है।
  • श्याम के मित्र खाना खा चुके हैं।
  • रोहन शिकार करने गया है।
  • उसने बाग से दो फल तोड़े हैं।
  • बच्चों ने नई पतंगे खरीदी हैं।

जब अंग्रेजी वाक्यों में Present Perfect Tense के वाक्य को पहचानना हो तो उसमें Helping Verb ‘Has/Have’ मुख्य क्रिया की III From आई हो तो वे sentence प्रजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्य होते हैं। जैसे;

  • He has written a letter to the Minister.
  • The king has addressed the public.
  • She has reached the office.
  • Shyam’s friends have eaten the food.
  • Rohan has gone hunting.
  • He has plucked two fruits from the garden.
  • The children have bought new kites.

Present Perfect Tense की Helping Verb तथा Main Verb

Present perfect tense की helping verb Has तथा Have होती है। तथा प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की मुख्य क्रिया verb की third form होती है।

Read also:

Rules of Present Perfect Tense in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के सेंटेंस बनाने के नियम निम्नलिखित हैं। इन नियमों के अनुसार आप प्रजेंट परफेक्ट टेंस के साधारण, नकारात्मक तथा प्रश्नवाचक वाक्य बनाना सीख जाएंगे। इन नियमों को ध्यान से समझें;

Rule (1) : Simple Sentences में एक वचन करता के साथ सहायक क्रिया Has का प्रयोग करते हैं।

  • He has
  • She has
  • It has
  • Ram has
  • Seeta has
  • The girl has
  • The boy has
  • The teacher has

Rule (2) : बहुवचन कर्ता (plural subjects) के साथ सहायक क्रिया have का प्रयोग करते हैं।

  • You have
  • I have
  • We have
  • They have
  • The girls have
  • The boys have
  • You and I have
  • The boys have
  • The girls have

Rule (3) : Present Perfect Tense की वाक्यों में मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म का प्रयोग किया जाता है।

  • She has gone.
  • He has left.
  • It has done.
  • We have come.
  • They have arrived.
  • Raju has gone to Kanpur.

Rule (4) : यदि वाक्य में निश्चित या अनिश्चित समय दिया हो तो निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।

Since For
1 जनवरी से (Since 1 January) 1 घंटे से (for an hour)
सुबह से (since morning) 2 महीने से (for two months)
शाम से (Since evening) 4 सप्ताह से (for four weeks)
1956 से (Since 1956) 3 दिनों से (for three days)
जुलाई से (Since July) 5 वर्षों से (four five years)
बचपन से (Since childhood) 1 घंटे से (for an hour)
सोमवार से (since Monday) 1 सप्ताह से (for a week)
2:00 बजे से (since 2 o’clock) 1 दिन से (for a day)
दीवाली से (Since Diwali) 1 महीने से (for a month)

Read also:

Present Perfect Tense Examples in Hindi

1. रानी अपना ग्रह कार्य पूरा कर चुकी है।
The queen has completed her homework.

2. तुमने मेरी पुस्तक वापस कर दी है।
You have returned my book.

3. मेहमानों ने खाना खा लिया है।
The guests have eaten the food.

4. मिस्टर बर्मा इस मकान में 15 वर्ष रह चुके हैं।
Mr. Burma has lived in this house for 15 years

5. पुलिस ने अभी चोरों को पकड़ लिया है।
The police have just caught the thieves.

6. जज ने मुकदमा तय कर दिया है।
The judge has decided the case.

7. इन लोगों ने ताज महल देख लिया है।
These people have seen the Taj Mahal.

8. जानवरों ने फसल बर्बाद कर दी है।
Animals have ruined the crop.

9. सभी खिलाड़ी मैदान में पहुंच गए हैं।
All the players have reached the field.

10. इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक चले गए हैं।
The headmaster of this school has gone.

11. सभी छात्र भोजन कर चुके हैं।
All the students have had their lunch.

12. अध्यापक भूगोल पढ़ा चुके हैं।
The teacher has taught Geography.

13. लोग अपना नेता चुन चुके हैं।
The people have chosen their leader.

14. मैं पहले ही आपसे बात कर चुका हूं।
I have already talked to you.

15. वह इस विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ा चुकी है।
She has taught Sanskrit in this university.

16. चोर छत पर चढ़ चुके हैं।
The thieves have climbed onto the roof.

17. उसने कपड़ों को स्त्री कर दिया है।
He has ironed the clothes.

18. इस फिल्म को कई लोग देख चुके हैं।
He has ironed the clothes.

19. वे शिमला से अभी आए हैं।
He has just come from Shimla.

20. वह पहले ही इस आदमी से मिल चुका है।
He has already met this man.

21. उसने नौकरी पाने की बहुत कोशिश की है।
He has tried hard to get a job.

22. हमारी टीम के खिलाड़ी में जीत चुके हैं।
The players of our team has won the match.

23. मैंने हनुमान जी की पूजा की है।
I have worshipped Hanuman Ji.

24. मेजवान खाना परोस चुका है।
The host has served the food.

25. वे इस शहर में पहले आ चुके हैं।
They have come to this city before.

26. आपका भाई पहले हमें मिल चुका है।
We have already met your brother.

27. सोहन 2 वर्ष इस विश्वविद्यालय में संस्कृत पढ़ चुका है।
Sohan has studied Sanskrit in this university for 2 years.

28. वह अपना फैसला सुना चुका है।
He has given his verdict./He has taken his decision.

29. गांव के मुखिया लोगों को समझा चुके हैं।
The village headman has explained to the people.

30. राजीव प्रेजेंट परफेक्ट टेंस हिंदी में पहले ही सीख चुका है।
Rajiv has already learned Present Perfect Tense in Hindi.

Read also:

Affirmative sentences

Present Perfect Tense के Affirmative Sentences बनाने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स तथा सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले सेंटेंस का सब्जेक्ट रखते हैं।
  • सब्जेक्ट के बाद सहायक क्रिया Has/Have रखते हैं।
  • सहायक क्रिया के बाद main verb की थर्ड फॉर्म रखते हैं।
  • इसके बाद बाकी का object (कर्म) रखते हैं।
  • यदि वाक्य में कोई अन्य शब्द आए हैं तो उन्हें ऑब्जेक्ट के बाद रखा जाता है।
  • अंत में full stop (.)  को प्रयोग करते हैं।

Sentence Structure: Subject + has/have + verb III + object + other words

Examples:

1. वह पत्रकार को लिख चुका है।
He has written to the journalist.

2. तुम यह पाठ समझ चुके हो।
You have understood this lesson.

3. मैं कमरे में खाना खा चुका हूं।
I have eaten in the room.

4. वह अपना का घर बेच चुका है।
He has sold his house.

5. यह लड़का झूठ बोल चुका है।
This boy has told a lie.

6. तुमने मेरी कलम चोरी की है।
You have stolen my pen.

7. भारत की टीम मैच जीत चुकी है।
India’s team has won the match.

8. हम लोग घर पहुंच चुके हैं।
We have reached home.

9. तुम एक आम खा चुके हो।
You have eaten a mango.

10. मैं अपना ग्रह कार्य कर चुका हूं।
I have done my homework.

11. राम अपने स्कूल जा चुका है।
Ram has gone to his school.

12. उसने सब बिस्कुट खा लिए हैं।
He has eaten all the biscuits.

13. पुलिस चोर को पकड़ चुकी है।
The police has caught the thief.

14. राम और श्याम जा चुके हैं।
Ram and Shyam have left.

15. उसने अपनी गाय बेच दी है।
He has sold his cow.

16. उसने तुम्हारी नई किताब चुराई है।
He stole your new book.

17. उसे इस शहर में नई नौकरी मिल चुकी है।
He has got a new job in this city.

18. काजल पहले ही कार्य समाप्त कर चुकी हैं।
Kajal has already finished the work.

19. तुम अपने परिवार वालों के साथ मैदान में जा चुके हो।
You have gone to the field with your family members.

20. मैंने इस शहर के प्रसिद्ध मंदिर में पूजा कर ली है।
I have worshipped in the famous temple of this city.

21. मैं आपके पिता से मिल चुका हूं।
I have met your father.

22. उसने चोरों का पता लगा लिया है।
He has found the thieves.

23. आपके पिताजी यह नौकरी छोड़ चुके हैं।
Your father has left this job.

24. वैज्ञानिकों ने नए ग्रह का पता लगाया है।
Scientists have discovered a new planet.

25.  मैं इस घर का निर्माण पूरा कर चुका हूं।
I have completed the construction of this house.

26. मैंने यह जानकारी उसको दी है।
I have given this information to him.

27. उसने हाल ही में अपना काम पूरा किया है।
He has recently completed his work.

28. तुमने इस व्यक्ति को गलत पता बताया है।
You have given this person the wrong address.

29. लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है।
People have objected to this.

30. उसने 2 घंटे पढ़ाई की है।
He has studied for 2 hours.

Read also:

Negative sentences (नकारात्मक वाक्य)

Negative Sentences को बनाने के लिए सहायक क्रिया (Helping Verb) Has/Have के बाद not जोड़ते हैं। इसके अलावा has not या have not की contraction form ‘hasn’t/haven’t’ का भी प्रयोग कर सकते हैं। नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार दिए गए नेगेटिव सेंटेंसेस के examples को समझें;

Structure: Subject + has not/have not + third + object + other words.

Examples:

1. मैं स्कूल नहीं देख चुका हूं।
I haven’t seen to school.

2. उसने ताजमहल नहीं देखा है।
He has not seen the Taj Mahal.

3. सुमित ने कुर्सी नहीं बनाई है।
Sumit has not made the chair.

4. उसने गाना नहीं गाया है।
She has not sung the song.

5. उन्होंने फूल नहीं तोड़ा है।
He has not plucked the flower.

6. मैंने उसे गाली नहीं दी है।
I have not abused him.

7. उसने मेरी कलम चोरी नहीं की है।
He hasn’t stolen my pen.

8. मैंने तुम्हारा पत्र नहीं पढ़ा है।
I have not read your letter.

9. स्नेहा किताब अच्छी तरह से नहीं पढ़ी है।
Sneha has not read the book well.

10. नौकर बाजार से सब्जी नहीं लाया है।
The servant has not brought vegetables from the market.

11. तुम स्कूल नहीं जा चुके हो।
You have not gone to school.

12. मैं खाना नहीं खा चुका हूं।
I have not eaten the food.

13. मैं अभी तक रेलवे स्टेशन नहीं पहुंचा हूं।
I have not reached the railway station yet.

14. माली बगीचे में फूलों का पानी नहीं दे चुका है।
The gardener has not watered the flowers in the garden.

15. वे अभी तक वापस नहीं आए हैं।
They haven’t come back yet.

16. चपरासी ने घंटी नहीं बजाई है।
The peon has not rang the bell.

17. मीनाक्षी पत्र नहीं लिख चुकी है।
Meenakshi has not written the letter.

18. मछुआरे आज मछली पकड़ने नहीं गए हैं।
The fishermen have not gone fishing today.

19. प्रधानमंत्री ने अपना भाषण नहीं दिया है।
The Prime Minister has not delivered his speech.

20. बच्चों ने कांच नहीं तोड़ा है।
The children have not broken the glass.

21. मैंने आपको हिंदी नहीं पढ़ाई है।
I haven’t taught you Hindi.

22. तुमने अपने माता-पिता की बात नहीं मानी है।
You have not listened to your parents.

23. चोरों ने अपना जुर्म नहीं स्वीकारा है।
The thieves have not admitted their crime.

24. इस पुस्तक को मैंने नहीं खरीदा है।
I have not bought this book.

25. उसने यहां से फल नहीं तोड़े हैं।
He has not plucked the fruits from here.

26. इन बच्चों ने भूगोल के उनके प्रश्न याद नहीं किया।
These children did not remember their Geography question.

27. लोगों ने मुझे आपका पता नहीं बताया है।
People have not told me your address.

28. यह व्यक्ति दो लोगों से नहीं मिल चुका है।
This person has not met two people.

29. इस चोर ने हमारे यहां चोरी नहीं की है।
This thief has not stolen from us.

30. आपने अपना प्रोजेक्ट सफलतापूर्वक जमा नहीं कर किया है।
You have not submitted your project successfully.

Read also:

Interrogative sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)

Present Perfect Tense टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य दो तरह से बनाए जा सकते हैं पहले ‘क्या’ से शुरू होने वाले भाग तथा दूसरे जिन वाक्यों के बीच में ‘प्रश्नवाचक शब्द’ आता है। दोनों तरह के वाक्यों को बनाने के सेंटेंस स्ट्रक्चर नीचे दिए गए हैं।

Yes-No Type Questions

Present perfect tense के जो वाक्य क्या से शुरू होते हैं उनको बनाने के लिए क्या शब्द की अंग्रेजी नहीं लगाते हैं उसकी जगह सहायक क्रिया के अंग्रेजी को वाक्य के प्रारंभ में रखते हैं और नीचे का सेंटेंस स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं।

Structure: Has/Have + subject + verb III + object + other words + ?

Examples:

1. क्या सबको मिठाई मिल चुकी है?
1. Has everyone got sweets?

2. क्या रवि ने आनंद की मदद की है?
Has Ravi helped Anand?

3. क्या तुमने कभी शेर देखा है?
Have you ever seen a lion?

4. क्या चौकीदार ने दरवाजा खोल दिया है?
Has the watchman opened the door?

5. क्या तुमने उसे छड़ी से मारा है?
Have you hit him with a stick?

6. क्या आपने मेरे पिताजी को देखा है?
Have you seen my father?

7. क्या आपको आपका पर्स मिल गया है?
Have you found your purse?

8. क्या तुम्हें पत्र प्राप्त हो चुका है?
Have you received a letter?

9. क्या वे लोग मुंबई से दिल्ली जा चुके हैं?
Have they gone from Mumbai to Delhi?

10. क्या भारतीय खिलाड़ी दुबई पहुंच चुके हैं?
Have Indian players reached Dubai?

11. क्या तुम्हारे दोस्तों ने आज कार चलाई है?
Have your friends driven a car today?

12. क्या उसने तुम्हें पत्र भेजा है?
Has he sent you a letter?

13. क्या इस गड़रिये ने अपनी बकरी बेची है?
Has this shepherd sold his cow?

14. क्या मोहन कानपुर पहली बार गया है?
Has Mohan been to Kanpur for the first time?

15. क्या पिताजी ने माताजी को डांटा है?
Has father scolded mother?

16. क्या अमर ने कपड़े गंदे किए हैं?
Has Amar made the clothes dirty?

17. क्या सुजाता ने अपने छोटे भाई को पीटा है?
Has Sujata beaten up her younger brother?

18. क्या सुनील ने अमर को बचाया है?
Has Sunil saved Amar?

19. क्या आपने इस पुस्तक को पढ़ा है?
Have you read this book?

20. क्या आपने कभी बाहुबली फिल्म देखी है?
Have you ever seen the movie Bahubali?

21. क्या आपको मेरा ईमेल मिला है?
Have you received my email?

22. क्या उसने मुझे कभी देखा है?
Has he ever seen me?

23. क्या आपने जंगल में शिकार किया है?
Have you hunted in the forest?

24. क्या सरकार ने जानवरों को बचाने का फैसला लिया है?
Has the government decided to save the animals?

25. क्या जज साहब ने अपराधी को सजा दी है?
Has the judge given punishment to the criminal?

26. क्या तुमने यह गलती स्वीकार कर ली है?
Have you accepted this mistake?

27. क्या उसने आपको ई-मेल भेजा है?
Has he sent you an e-mail?

28. क्या जज साहब ने इस चोर को सजा दी है?
Has the judge punished this thief?

29. क्या तुमने जुर्माना भर दिया है?
Have you paid the fine?

30. क्या शिकारी जंगल में शिकार कर चुके हैं?
Have the hunters hunted in the forest?

31. क्या तुमने प्रजेंट परफेक्ट टेंस हिंदी में सीख लिया है?
Have you learnt Present Perfect Tense in Hindi?

You may like also:

Wh-word Type Questions

जिन वाक्यों के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द (क्या, कब, कहां, क्यों, आदि) आता है उसकी अंग्रेजी को वाक्य के प्रारंभ में लिखते हैं और नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं।

Structure: Question word + has/have + subject + verb III + object + other words + ?

Examples:

1. तुमने यह कार्य कैसे किया है?
How have you done this work?

2. संजय अब अपने पिता के साथ क्यों गया है?
Why has Sanjay gone with his father now?

3. तुमने आज शहर के नए होटल में क्या खाया है?
What have you eaten at the new hotel in town today?

4. राघव यहां तुमसे मिलने क्यों आया है?
Why has Raghav come here to meet you?

5. तुम्हारे सभी दोस्त कहां चले गए हैं?
Where have all your friends gone?

6. उसने मेरी पेंसिल क्यों तोड़ी है?
Why has he broken my pencil?

7. मोहन राकेश के साथ कहां गया है?
Where has Mohan gone with Rakesh?

8. उसने तुम्हारा पत्र क्यों भेजा है?
Why has he sent your letter?

9. तुमने अपना कार्य पूरा कहां किया है?
Where have you completed your work?

10. चोर कमरे से कहां भाग गया है?
Where has the thief run away from the room?

11. उसने किसके लिए ये उपहार खरीदे हैं?
For whom has he bought these gifts?

12. तुमने रमेश की मदद क्यों की है?
Why have you helped Ramesh?

13. तुमने अपना पाठ याद क्यों किया है?
Why have you memorized your lesson?

14. डॉक्टर मरीज को कब देख चुका है?
When has the doctor seen the patient?

15. बिल्ली ने कितना दूध पिया है?
How much milk did the cat drink?

16. तुमने मुझे अपने कमरे में कैसे बुलाया है?
How have you invited me to your room?

17. तुम्हें बुलाने बाहर कौन आया है?
Who has come out to call you?

18. इस कमरे में यह कुर्सी किसने तोड़ी है?
Who has broken this chair in this room?

19. बाहर दरवाजा किसने खटखटाया है?
Who has knocked at the door outside?

20. उसने मेले से कौन सी पुस्तक खरीदी है?
Which book has he bought from the fair?

21. वह मॉल से कौन से कपड़े खरीद कर लाया है?
What clothes has he bought from the mall?

22. उसने 2 घंटे क्या किया है?
What has he done for 2 hours?

23. सोहन ने आपको कब बुलाया है?
When has Sohan called you?

24. मंत्री जी ने जनता से क्या वादा किया है?
What has the minister promised to the public?

25. आपके मित्रों ने आपको कौन सा उपहार दिया है?
What gift have your friends given you?

26. इस लड़के ने अपनी बकरी कब बेची है?
When has this boy sold his goat?

27. राजू ने जज साहब से क्या प्रार्थना की है?
What has Raju prayed to the judge?

28. हमारे अभिभावकों ने हमें पिकनिक पर जाने की अनुमति क्यों दी है?
Why have our parents allowed us to go on a picnic?

29. इस लड़के ने दुकानदार को कितने रुपए दिए हैं?
How much money has this boy given to the shopkeeper?

30. प्रधानमंत्री ने गरीबों के लिए कौन-कौन सी योजनाएं लागू की हैं?
Which schemes have been implemented by the Prime Minister for the poor?

Read also:

Interrogative Negative Sentences

Present perfect tense के Interrogative Negative Sentences बनाने के लिए सब्जेक्ट के बाद नोट लगा देते हैं। यह नियम ‘क्या’ से शुरू होने वाले वाक्य या किसी प्रश्न वाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्य दोनों में लागू होता है।

Examples:

1. क्या नाटक शुरू नहीं हुआ है?
Has the play not started?

2. क्या मैं तुमसे नहीं मिला है?
Have I not met you?

3. क्या मैंने आपको नहीं पढ़ाया है?
Have I not taught you?

4. क्या तुम कभी आगरा नहीं गए हो?
Have you never been to Agra?

5. क्या उसने कंप्यूटर नहीं खरीदा है?
Has he not bought a computer?

6. क्या तुम्हारे भाई ने समोसे नहीं खा लिए हैं?
Has your brother not eaten samosas?

7. क्या तुमने अपना पाठ याद नहीं किया है?
Have you not learnt your lesson?

8. क्या उसने तुम्हारी किताब नहीं चुराई है?
Has he not stolen your book?

9. क्या राम स्कूल नहीं जा चुका है?
Has Ram not gone to school?

10. क्या उसने ताजमहल नहीं देखा है?
Has he not seen the Taj Mahal?

11. उसने यह घर क्यों नहीं खरीदा है?
Why has he not bought this house?

12. उसने अपने पिता को पत्र क्यों नहीं लिखा है?
Why has he not written a letter to his father?

13. वह दादा जी के साथ मंदिर क्यों नहीं गया है?
Why has he not gone to the temple with Grandfather?

14. तुमने उस लड़के को क्या नहीं दिया?
What didn’t you give to that boy?

15. हमने मैच का अभ्यास क्यों नहीं किया है?
Why haven’t we practiced the match?

16. तुमने इस लड़की को क्यों नहीं पहचाना है?
Why haven’t you recognized this girl?

17. मैंने आपको पार्टी में आमंत्रित कब नहीं किया है?
When have I not invited you to the party?

18. आज पिताजी दफ्तर क्यों नहीं गए हैं?
Why hasn’t father gone to office today?

19. उसने सच क्यों नहीं बताया है?
Why has he not told the truth?

20. तुम्हें हिंदी किसने नहीं पढ़ाई है?
Who has not studied Hindi to you?

21. कितने छात्रों ने परीक्षा नहीं दी है?
How many students have not appear in the examination?

22. उसने आपको क्यों नहीं समझाया है?
Why has he not explained to you?

23. उसने अपना घर आपको क्यों नहीं बेचा है?
Why has she not sold her house to you?

24. रोहन ने आपको दो घंटे क्या नहीं पढ़ाया है?
What has Rohan not taught you for two hours?

25. वह राजस्थान से वापस क्यों नहीं आया है?
What has he not returned from Rajasthan?

26.  राजेश अपने गांव क्यों नहीं गया है?
Why has Rajesh not gone to his village?

27. तुमने अपना ग्रह कार्य क्यों नहीं किया है?
Why haven’t you done your homework?

28. उसने आपकी मदद क्यों नहीं की है?
Why hasn’t he helped you?

29. उसने कौन सा फल नहीं खाया है?
Which fruit has he not eaten?

30. सोहन ने दो फूल क्यों नहीं तोड़े हैं?
Why has Sohan not plucked two flowers?

Read also:

Use of Present Perfect Tense in Hindi

प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग वर्तमान में हाल ही में हुए पूरे कार्य घटनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं इसके अतिरिक्त प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग निम्नलिखित बातों को व्यक्त करने के लिए किया जाता है।

(A) प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग कार्य घटनाओं को व्यक्त करने के लिए होता है जो भूतकाल में आरंभ हुई है, किंतु या तो अभी अभी खत्म हुई हैं या अब से पहले समाप्त हुई हूं किंतु उनका प्रभाव अभी वर्तमान में हो।

Examples:

1. उसने अपना घर सजा लिया है।
He has decorated his house.

2. बच्चों ने खाना खा लिया है।
The children have eaten the food.

3. मैंने पत्र लिख लिया है।
I have written a letter.

4. उसने ताज महल देख लिया है।
He has seen the Taj Mahal.

5. मैं प्रजेंट परफेक्ट टेंस सीख चुका हूं।
I have learnt the Present Perfect Tense.

6. सोहन ने अपना पाठ याद कर लिया है।
Sohan has learnt his lesson.

7. लड़कों ने नदी पार कर ली है।
The boys have crossed the river.

8. मैंने अपने भाई को संस्कृत पढ़ा दी है।
I have taught Sanskrit to my brother.

9. उसने मुझे ₹100 दिए हैं।
He has given me one hundred rupees.

10. सुमित अपने छोटे भाई को उपहार दे चुका है।
Sumit has given a gift to his younger brother.

(B) प्रेजेंट परफेक्ट टेंस का प्रयोग उन घटना या कार्यों को व्यक्त करने के लिए भी करते हैं जो भूतकाल में हुई हो और अभी वर्तमान में भी जारी हो या कुछ अभी तक अवधि तक उसका कुछ भाग पूरा हो गया हो। ऐसे वाक्यों में निश्चित समय के लिए since तथा अनिश्चित समय के लिए for का प्रयोग करते हैं।

Examples:

1. मैं 2 वर्ष अंग्रेजी सीख चुका हूं।
I have learnt English for two years.

2. मिस्टर वर्मा इस विद्यालय में 4 साल पढ़ा चुके हैं।
Mr. Verma has taught in this school for 4 years.

3. मेरे पिता इस कंपनी में 10 वर्ष काम कर चुके हैं।
My father has worked in this company for 10 years.

4. मैं 2 घंटे सो चुका हूं।
I have slept for two hours.

5. वह यहां चार दिन रह चुका है।
He has been here for four days.

6. वह सोमवार से बीमार है। He has been ill since Monday.

Use of Adverbs in Present Perfect Tense

Present Perfect Tense मैं नीचे दिए गए कुछ adverbs और adverbial phrases इसका प्रयोग किया जाता है;

1. क्या तुमने कभी यह कहानी पढ़ी है?
Have you ever read this story?

2. मैंने कभी झूठ नहीं बोला है।
I have never told a lie.

3. उसने मेरी हमेशा मदद की है।
He has always helped me.

4. उसने हाल ही में एक नई कार खरीदी है।
He has bought a new car recently.

5. वह अनेक बार यहां आ चुका है।
He has come here several times.

6. उसने अभी तक अपना जुर्म नहीं कबूल किया है।
He has not admitted his crime yet.

7. मैं पहले ही तुम्हें सब बता चुका हूं।
I have already told you everything.

8. वह सुबह से पांच पत्र लिख चुका है।
I have written five letters since morning.

9. वह अब तक तीन बार फोन कर चुका है।
He has called me for three times up to now.

10. उसने अक्सर इस फोन का उपयोग किया है।
He has often used this phone.

Read also:

Present Perfect Tense Exercises in Hindi

Present Perfect Tense Exercises in Hindi (Hindi to English Sentences for Translation).

Exercise – 1

1. मैंने आम नहीं खाया है।
2. तुमने पुस्तक नहीं पढ़ी है।
3. रवि नहा चुका है।
4. राधिका ने भोजन पका लिया है।
5. समीर ने दौड़ जीत ली है।
6. क्या वह सुबह से रो रही है?
7. क्या वे लोग दो पेंसिल खरीद चुके हैं?
8. मनीष फर्श पर सो चुका है।
9. सूर्य निकल चुका है।
10. बिल्ली ने दूध नहीं पिया है।
11. क्या उसने सब बिस्कुट खा लिए हैं।
12. हमने ताज महल में प्रवेश नहीं किया है।
13. कितने मनुष्य खाना खा चुके हैं?
14. तुमने किसकी कार खरीदी है?
15. तुमने अपना कर जमा क्यों नहीं किया है?
16. वह मेरा छाता क्यों नहीं लाया है?
17. तुम मीटिंग में क्यों नहीं आए हो?
18. उसने मेरा बटुआ चुरा लिया है।
19. क्या सीता ने एक मधुर गाना गाया है?
20. क्या रेल गाड़ी अभी नहीं आई है?

Read more exercises:

Exercise – 1 Answers

1. I have not eaten mango.
2. You have not read the book.
3. Ravi has taken a bath.
4. Radhika has cooked the meal.
5. Sameer has won the race.
6. Has she been crying since morning?
7. Have they bought two pencils?
8. Manish has slept on the floor.
9. The sun has risen.
10. The cat has not drunk milk.
11. Has he eaten all the biscuits?
12. We have not entered the Taj Mahal.
13. How many humans have eaten?
14. Whose car have you bought?
15. Why haven’t you paid your taxes?
16. Why hasn’t he brought my umbrella?
17. Why haven’t you come to the meeting?
18. He has stolen my wallet.
19. Has Sita sung a melodious song?
20. Has the train not arrived yet?

Exercise – 2

Present Perfect Tense in Hindi – Exercise – 3

1. सोहन विश्वविद्यालय में कितने वर्ष पढ़ चुका है?
2. क्या वह पहले यहां आ चुका है?
3. मैंने कभी तुम्हें देखा नहीं है।
4. उसने वह फल नहीं तोड़ा है।
5. मास्टर जी ने यह पाठ नहीं पढ़ाया है।
6. तुमने मेरी घड़ी नहीं चुराई है।
7. बच्चों ने कुर्सी नहीं तोड़ी है।
8. उसनेे पहले कभी रामायण में पढ़ी है।
9. तुम्हारे पापा ने तुम्हारे लिए क्या खरीदा है?
10. लोगों ने आपको वहां देखा है।
11. क्या आपको मेरा पर्स मिला है?
12. उसने गणित के प्रश्न हल नहीं किए हैं।
13. राजू 2 घंटे कहां सोया है?
14. उसने छत पर क्या देखा है?
15. डॉक्टर ने अपने मरीज को कौन सी दवा दी है?
16. आपके पिताजी कंपनी में कितने साल काम कर चुके हैं?
17. आपके अध्यापक ने आप को फ्रेंच भाषा कब सिखाई है?
18. तुमने वर्षा में कितने प्रश्न हल किए हैं?
19. वह कितनी बार घंटी बजा चुका है?
20. तुमने आज कितनी बार चाय पी है?

Exercise – 2 Answers

1. How many years has he studied in Sohan University?
2. Has he been here before?
3. I’ve never seen you.
4. He has not plucked that fruit.
5. Master has not taught this lesson.
6. You haven’t stolen my watch.
7. The children have not broken the chair.
8. He has read in Ramayana before.
9. What did your father buy for you?
10. People have seen you there.
11. Have you found my purse?
12. He has not solved the maths problem.
13. Where has Raju slept for 2 hours?
14. What has he seen on the roof?
15. Which medicine has the doctor given to his patient?
16. How many years has your father worked in the company?
17. When has your teacher taught you the French language?
18. How many questions have you solved in Varsha?
19. How many times has he rang the bell?
20. How many times have you had tea today?

Exercise -3

Present Perfect Tense in Hindi – Exercise – 3

1. उसने पत्र नहीं लिखा है।
2. सोहन अभी तक आगरा से नहीं आया है।
3. उसने 2 घंटे काम नहीं किया है।
4. मैंने आपको गलत जानकारी नहीं दी है।
5. इन बच्चों ने सुंदर चित्र नहीं बनाए हैं।
6. दादाजी ने बच्चों में मिठाइयां नहीं माटी है।
7. मैंने इस गरीब को ₹10 नहीं दिए हैं।
8. तुमने जज साहब के सामने सच नहीं बोला है।
9. उसने तुम्हारा रहस्य सबके सामने नहीं खोला है।
10. किसानों ने अपनी फसल नहीं काटी है।
11. उसने यह कार्यक्रम पहले नहीं देखा है।
12. इन लोगों ने अपना मकान नहीं भेजा है।
13. वह नोएडा में एक फ्लैट खरीदने नहीं गया है।
14. इस ड्राइवर ने आपकी कार को साफ नहीं किया है।
15. हमारे देश की जनता ने यह प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया है।
16. चपरासी ने आज विद्यालय के कमरे साफ नहीं किए हैं।
17. उसने आपको जवाब नहीं दिया है।
19. मैंने अपने इतिहास के सभी पाठक को याद नहीं किया है।
20. मोना ने नृत्य में भाग नहीं लिया है।
21. बूढ़े आदमी ने उसे नहीं रोका है।

Exercise – 3 Answers

1. He has not written the letter.
2. Sohan has not come from Agra yet.
3. He has not worked for 2 hours.
4. I have not given you wrong information.
5. These children have not made beautiful pictures.
6. Grandfather has not sweetened the children.
7. I have not given ₹10 to this poor man.
8. You have not spoken the truth in front of the judge.
9. He hasn’t revealed your secret to everyone.
10. Farmers have not harvested their crops.
11. He hasn’t seen this show before.
12. These people have not sent their house.
13. He has not gone to buy a flat in Noida.
14. This driver have not cleaned your car.
15. The people of our country have not accepted this proposal.
16. The peon has not cleaned the rooms of the school today.
17. He hasn’t answered you.
19. I have not remembered all the readers of my history.
20. Mona has not participated in the dance.
21. The old man hasn’t stopped him.

Exercise – 4

  1. क्या तुम कानपुर में 2 साल रह चुके हो?
  2. क्या रोहन आपको पैसे दे चुका है?
  3. क्या राजा जनता को संबोधित कर चुका है?
  4. क्या मैं आपसे मिल चुका हूं?
  5. क्या यह लड़कियां नृत्य कर चुकी हैं?
  6. क्या तुमने कभी ताजमहल देखा है?
  7. क्या उसने आपको सही जानकारी दी है?
  8. क्या सोहन ने नदी की सफाई की है?
  9. क्या उसने यह पतंग बनाई है?
  10. क्या तुम ने राजा को बधाई दी है?

Answers of Exercise – 4

  1. Have you lived in Kanpur for 2 years?
  2. Has Rohan given you the money?
  3. Has the king addressed the public?
  4. Have I met you?
  5. Have these girls danced?
  6. Have you ever seen the Taj Mahal?
  7. Has he given you the correct information?
  8. Has Sohan cleaned the river?
  9. Has he made this kite?
  10. Have you congratulated the king?

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Present Perfect Tense in Hindi सीखा है। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिंदी में पूर्ण वर्तमान काल कहते हैं इससे हमें ज्ञात होता है कि कोई कारण हाल ही में पूरा हुआ है अर्थात हमें उसका परिणाम प्राप्त हुआ है। कार्य हालांकि भूतकाल में प्रारंभ होता है। इस टाइम से हमें किसी कार्य की अवधि का पता चलता है जैसे; कोई कार्य 2 घंटे के लिए या 3 दिन से या किसी और समय से होता चला आ रहा है। अंग्रेजी ग्रामर में आप Present Perfect Tense तथा Present Perfect Continuous Tense के अंतर को अच्छी तरह से समझ लें क्योंकि इनमें कुछ कार्य ऐसे होते हैं जो एक सामान लगते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *