Future Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi. Future Perfect Continuous Tense Examples in Hindi. Future Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi. Future Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. Future Perfect Continuous Tense Examples and Exercises in Hindi. फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में सीखिए।

Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में Translate करना सीखने के लिए आपको इस टेंस के सभी नियम उदाहरण पहचान आदि का ज्ञान होना आवश्यक है। यह टेंस फ्यूचर टेंस का चौथा भाग है।

इस पोस्ट के माध्यम से आप Future Perfect Continuous Tense के सभी Rules Hindi में Rules तथा Exercises सहित विस्तार से पढेंगे। ध्यान दें कि इस tense को सीखने से पहले आप Future Tense  के अन्य टेंस उसको भी सीख लें।

Future Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises
Future Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises

Future Perfect Continuous Tense in Hindi

Future Perfect Continuous Tense का प्रयोग एक ऐसे कार्य या घटना का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो भविष्य में एक विशिष्ट बिंदु तक जारी रहेगा। इस टेंस के वाक्य की अंत में रहा होगा रे योगी रहे होंगे रहूंगा जैसे शब्द आते हैं। Future Perfect Continuous Tense को हिंदी में पूर्ण अपूर्ण भविष्यत काल कहते हैं। जैसे;

1. वह 1 घंटे से आपका इंतजार कर रहा होगा।
He will have been waiting for you for an hour.

2. हम 2 दिन से संगीत सीख रहे होंगे।
We shall have been learning music for two days.

3. मैं 4 सप्ताह से आपको उर्दू पढ़ा रहा हूंगा।
I shall have been teaching you Urdu for 4 weeks.

4. वह हमारे पास 2 दिन से रुका हुआ होगा।
He will have been staying with us for 2 days.

5. सोनी 3 दिन से गणित के प्रश्न हल कर रही होगी।
Sony will have been solving the questions of mathematics for 3 days.

6. वह जुलाई से अंग्रेजी सीख रहा होगा।
He will have been running English from July.

7. राजेश जनवरी से कानपुर में रह रहा होगा।
Rajesh will have been living in Kanpur from January.

8. हम 3 दिनों से नदी पार कर रहे होंगे।
We shall have been crossing the river for 3 days.

Note: ऊपर दिए गए Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों में यह व्यक्त हो रहा है कि भविष्य में कोई काम किसी निश्चित या अनिश्चित अवधि के लिए जारी रहेगा। इन वाक्यों में जिस कार्य घटना का बोध होता है। वह भविष्य में जारी रहेगा।  आप अंग्रेजी ग्रामर की सभी नियम हिंदी में पढ़ सकते हैं।

Future Perfect Continuous Tense की पहचान

Future Perfect Continuous Tense की वाक्यों के अंत में रहा होगा रही होगी रहे होंगे रहा हूंगा आदि शब्द आते हैं तथा समय का वर्णन भी होता है। अर्थात कोई कार्य घटना किसी निश्चित यह निश्चित अवधि के लिए भविष्य में जारी रहेगी। जैसे;

  • लड़का 2 घंटे से रो रहा होगा।
  • पिताजी कल से हमें पढ़ा रहे होंगे।
  • राजेश 2 साल से अपने भाई को ढूंढ रहा होगा।
  • राधा 10 मिनट से अपने कमरे की सफाई कर रही होगी।
  • हम 2 सप्ताह से एक नई दवा तलाश रहे होंगे।
  • शरणार्थी 2 दिनों से भटक रहे होंगे।
  • मैं 1 साल से आपको संगीत सिखा रहा हूंगा।

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, रहा हूंगा आदि शब्द जुड़े हुए हैं तथा समय भी दिया गया है। ये सभी वाक्य हिंदी में हैं। यदि आप फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के अंग्रेजी वाक्यों की पहचान करना चाहते हैं तो ऊपर दिए गए हिंदी वाक्यों के ट्रांसलेशन को नीचे देखें जिनमें सहायक क्रिया Shall Have Been तथा Will Have Been और मुख्य क्रिया की पहली अवस्था (First Form of the Verb ) के साथ ing का प्रयोग हुआ है।

  • The boy will have been crying for two hours.
  • The father will have been teaching us from tomorrow.
  • Rajesh will have been looking for his brother for two years.
  • Radha will have been cleaning her room for ten minutes.
  • We shall have been looking for a new medicine for two weeks.
  • The refugees will have been wandering for ten days.
  • I shall have been teaching you music for a year.

Future Perfect Continuous Tense Rules in Hindi

Rule (1): Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों में I तथा We Subjective Pronouns के साथ Shall Have Been का प्रयोग करते हैं।

  • I shall have been
  • We shall have been

Rule (2): He, She, It, They, You के साथ Shall Have Been (Helping Verb) का प्रयोग करते हैं।

  • He
  • She
  • It
  • They
  • You

Rule (3): Singular तथा Plural Nouns के साथ Will Have Been का प्रयोग करते हैं।

  • The boy will have been
  • The boys will have been
  • The girl will have been
  • The girls will have been
  • The man will have been
  • The men will have been

Rule (3): Future Perfect Continuous Tense के Sentences में अनिश्चित समय के लिए For निश्चित समय के लिए From तथा तक के लिए By का प्रयोग करते हैं।

  • 2 घंटे से (For two hours)
  • 2 सप्ताह से (for two weeks)
  • 4 महीने से (for 4 months)
  • 10 वर्षों से (for 10 years)
  • जुलाई से (from July)
  • रविवार से (from Sunday)
  • जनवरी से (from January)
  • दिवाली से (from Diwali)
  • सुबह तक (by morning)
  • शाम तक (by evening)
  • 3:00 बजे तक (by 3 o’clock)
  • मंगलवार तक (by Tuesday)

Read also:

Affirmative sentences of Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense के Affirmative या Simple Sentences बनाने के लिए नीचे दिए गए rules तथा structure को फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले सब्जेक्ट रखते हैं।
  • इसके बाद Helping Verb को रखा जाता है।
  • हेल्पिंग वर्ब रखने के बाद मुख्य क्रिया की फर्स्ट फॉर्म में ing जोड़कर रखते हैं।
  • उसके बाद वाक्य में आया हुआ कर्म (object) रखते हैं।
  • कर्म के बाद अन्य शब्दों (other words) को रखा जाता है।
  • उसके बाद for/from/by जैसे शब्दों को रखा जाता है।
  • उसके बाद वाक्य में दिए हुए समय सूचक शब्दों को रखते हैं।
  • अब वाक्य के अंत में full stop लगाते हैं।

Structure: Subject + will have been/shall have been + verb I + ing + object + other words + for/from/by + time

Examples:

1. तुम इस कार में 2 वर्षों से रह रहे होंगे।
You will have been living in this car for two years.

2. मैं 2 घंटे से मैच खेल रहा हूंगा।
I shall have been playing match for 2 hours.

3. रीता 2 महीने से आगरा में रह रही होगी।
Reeta will have been living in Agra for 2 months.

4. तुम 10 दिन से परीक्षा की तैयारी कर रहे होगे।
you will have been preparing for the exam for ten days.

5. शक्तिशाली व्यक्ति कई वर्षों से कमजोर लोगों का शोषण कर रहा होगा।
The strong man will have been exploiting weak people for many years.

6. लड़के 4 घंटे से नाच रहे होंगे।
The boys will have been dancing for four hours.

7. कवि सुबह से कविता पढ़ रहा होगा।
The poet will have been reading poetry from morning.

8. रात के समय तक वह 4 घंटे तक पढ़ता रहेगा।
By night time he will have been studying for 4 hours.

9. यह लड़का 4 घंटे से बांसुरी बजा रहा होगा।
This boy will have been playing the flute for 4 hours .

10. चपरासी 4 घंटे से घंटा बजा रहा होगा।
The peon will have been ringing the bell for 4 hours.

11. तुम कल इस समय 2 दिन तक खेलते रहे होंगें।
You will have been playing at this time tomorrow for 2 days.

12. हम 10 मिनट से अपना पाठ याद कर रहे होंगे।
We shall have been studying our lessons for ten minutes.

13. लड़कियां 4 घंटे से नदी में नहा रही होंगी।
The girls will have been bathing in the river for 4 hours .

14. मथुरा में मंगलवार से भारी वर्षा हो रही होगी।
It will have been raining heavily in Mathura from Tuesday.

15. मुकेश 10 महीने से मंदिर को सजा रहा होगा।
Mukesh will have been decorating the temple for 10 months.

16. किसान 4 माह से खेत को जोत रहे होंगे।
The farmer will have been ploughing the field for 4 months .

17. यह महिला 4 दिन से सो रही होगी।
This woman will have been sleeping for four days.

18. तुम अपने मित्र की 3 माह से सहायता कर रहे होगे।
You will have been helping your friend for 3 months.

19. लेखिका इस उपन्यास को 3 वर्षों से लिख रही होगी।
The author will have been writing this novel for 3 years.

20. राजा उत्सव में 4 घंटे से नाच रहा होगा।
The king will have been dancing at the festival for 4 hours.

21. लड़कियां 2 घंटे से मैदान में खेल रही होंगी।
The girls will have been playing in the field for 2 hours.

22. मुझे मंगलवार से बुखार आ रहा होगा।
I will have been suffering from fever since Tuesday.

23. पिताजी 4 दिन से घर को संभाल रहे होंगे।
Father will have been taking care of the house for four days.

24. रजनी 5 दिन से मेरी प्रतीक्षा कर रही होगी।
Rajni will have been waiting for me for five days.

25. वे 4 दिन से नदी में नहा रहे होंगे।
They will have been bathing in the river for 4 days.

26. तुम 4 महीने से परीक्षा की तैयारी कर रहे होंगे।
You will have been preparing for the exam for 4 months.

27. मैं 4 महीने से अपनी पत्नी का इंतजार कर रहा हूंगा।
I will have been waiting for my wife for 4 months.

28. तुम सुबह से टेनिस खेल रहे होगे
You will have been playing tennis from morning.

29. राधा सुबह से सब्जियां काट रही होगी
Radha will have been cutting vegetables in morning.

30. सुरेश दोपहर से शतरंज खेल रहा होगा
Suresh will have been playing chess from afternoon.
Read also:

Negative Sentences of Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense की नकारात्मक वाक्य बनाने के लिए Shall तथा Will के बाद not जोड़ देते हैं। नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें;

Structure: Subject + will not have been/shall not have been + verb I + ing + object + other words + for/from/by + time

Examples:

1. उसका भाई कल से नहीं पढ़ रहा होगा।
His brother will not have been studying from tomorrow.

2. वह रविवार से अपना खेत नहीं जोत रहा होगा।
He will not have ploughing his field from Sunday.

3. तुम अपने भाई को 3 दिन से पत्र नहीं लिख रहे होगे।
You will not have been writing a letter to your brother for 3 days.

4. वह 2 घंटे तक अंग्रेजी नहीं पढ़ता रहेगा।
He will not have been studying English for 2 hours.

5. माता जी शाम से खाना नहीं पका रही होगी।
Mother will not have been cooking food from evening.

6. तुम 1 महीने से नियमित स्कूल नहीं जा रहे होगे।
You will not have been going to regular school for 1 month.

7. लड़के 4 घंटे से नहीं खेल रहे होंगे।
The boys will not have been playing for 4 hours .

8. तुम इस प्रश्न को 1 घंटे से हल नहीं कर रहे होंगे।
You will not have been solving this question for an hour.

9. मंगलवार से भारी बारिश नहीं हो रही होगी।
It will not have been raining heavily from Tuesday.

10. मेरी चाची का लड़का 4 दिन से नहीं पढ़ रहा होगा।
My aunt’s boy will not have been studying for 4 days.

11. वे लड़के 3 घंटे से गाना नहीं गा रहे होंगे।
Those boys will not have been singing for three hours.

12. तुम आधा घंटे से इतिहास नहीं पढ़ रहे होगे।
You will not have been studying history for half an hour.

13. वह अपनी बहन को 2 दिन से पत्र नहीं लिख रहा होगा।
He will not have been writing a letter to his sister for 2 days.

14. तुम किसान को तीन घंटे से खेत जोतने को नहीं कह रहे होगे।
You will not have been asking the farmer to plow the field for three hours.

15. लड़कियां 4 दिन से मैदान में पतंग नहीं उड़ा रही होंगी।
The girls will not have been flying kites in the field for 4 days.

16. बढ़ई 2 सप्ताह से इस मेज को नहीं बना रहा होगा।
Carpenter will not have been making this table for 2 weeks.

17. तुम 4 महीने से मेरी प्रतीक्षा नहीं कर रहे होगे।
You will not have been waiting for me for 4 months.

18. मुझे सोमवार से बुखार नहीं आ रहा होगा।
I will not have been having fever from Monday.

19. वे लड़के 4 घंटे से गीत नहीं गा रहे होंगे।
The boys will not have been singing the song for 4 hours.

20. बच्चे सुबह से नहीं चला रहे होंगे।
The children will not have been running from morning.

21. धोबी कल से कपड़े नहीं हो रहा होगा।
The washerman will not been washing the clothes from tomorrow.

22. मेरे पिताजी सुबह से रामायण नहीं पढ़ रहे होंगे।
My father will not have been reading Ramayana from morning.

23. यह किसान 10 वर्ष इस गांव में खेती कर रहा होगा।
This farmer will have been farming in this village for 10 years.

24. सुनार 4 घंटे से अंगूठी को बना रहा होगा।
The goldsmith will have been making the ring for 4 hours.

25. वे लड़के 4 घंटे से नदी में नहीं नहा रहे होंगे।
The boys will not have been bathing in the river for 4 hours.

26. चपरासी 10 दिन से घंटी नहीं बजा रहा होगा।
The peon will not have been ringing the bell for 10 days.

27. माली कल से पौधों को पानी नहीं दे रहा होगा।
The gardener will not have been watering the plants from tomorrow.

28. कुम्हार कल से घड़ा नहीं बना रहा होगा।
The potter will not have been making the pitcher from tomorrow.

29. मुकेश 10 वर्ष अमेरिका नहीं जा रहा होगा।
Mukesh will not have been going to America for 10 years.

30. मुस्लिम सुबह से ईद नहीं मना रहे होंगे।
The Muslims will not have been celebrating Eid from morning.

Read also:

Interrogative Sentences of Future Perfect Continuous Tense (Yes-No Type Questions)

Future Perfect Continuous Tense के प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के 2 तरीके हैं इनमें से पहला है जिसमें वाक्य ‘क्या’ से शुरू होते हैं। ऐसे वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय ‘क्या’ की अंग्रेजी नहीं लगाते हैं। उसकी जगह सब्जेक्ट के अनुसार सहायक क्रिया को Sentence के प्रारंभ में रखते हैं जैसे कि नीचे दिए गए स्ट्रक्चर में दिया गया है;

Structure: Will/Shall + subject + have been + verb I + ing + object + other words + for/from/by + time + ?

Examples:

1. क्या सूर्य सुबह से पूर्व में चमक रहा होगा?
Will the sun have been shining in the east from morning?

2. क्या सुरेश सुबह से सो रहा होगा?
Will suresh have been sleeping from morning?

3. क्या तुम 3 माह से दिल्ली में घूम रहे होगे?
Will you have been in Delhi for 3 months?

4. क्या वे 5 घंटे तक रवि की प्रतीक्षा कर रहे होंगे?
Will they have been waiting for Ravi for 5 hours?

5. क्या सुमन सुबह से रो रही होगी?
Will Suman have been crying from morning?

6. क्या हरिया 4 घंटे से पत्र लिख रहा होगा?
Will Hariya have been writing the letter for 4 hours?

7. क्या वे 2 दिन से मैच खेल रहे होंगे?
Will they have been playing the match for 2 days?

8. क्या मुकेश 4 घंटे से तालाब में तैर रहा होगा?
Will Mukesh have been swimming in the pond for 4 hours?

9. क्या मैं सुबह से दूध पी रहा हूंगा?
Shall I have been drinking milk from morning?

10. क्या सुरेश 10 माह से स्कूल की फीस दे रहा होगा?
Will Suresh have been paying the school fees for 10 months?

11. क्या मरीज 4 दिन से दवाई नहीं खा रहा होगा?
Will the patient have been taking medicine for 4 days?

12. क्या हम 4:00 बजे से सर्कस देख रहे होंगे?
Shall we have been watching the circus from 4 o’clock?

13. क्या मेहमान कल से हमारे घर नहीं आ रहे होंगे?
Will the guests have been coming to our house from tomorrow ?

14. क्या माली सुबह से फूल नहीं तोड़ रहा होगा?
Will the gardener not have been plucking flowers from morning?

15. क्या वह अपने मित्र की प्रतीक्षा कर रहा होगा?
Will he have been waiting for his friend?

16. क्या तुम कल से व्यायाम कर रहे होगे?
Will you have been exercising from tomorrow?

17. क्या बंदर 2 घंटे से छत पर कूद रहे होंगे?
Will the monkeys have been jumping on the roof for two hours?

18. क्या मैं 10 वर्ष से इस मकान में रह रहा हूंगा?
Will I have been living in this house for ten years?

19. क्या सीमा अपने माता पिता से two साल से अलग रह रही होगी?
Will Seema have been living separately from her parents for two years?

20. क्या वह सुबह से भीख नहीं मांग रहा होगा?
Will he not have been begging from morning?

21. क्या सैनिक 4 सप्ताह से अपने दुश्मन से लड़ रहे होंगे?
Will the soldiers have been fighting their enemy for 4 weeks?

22. क्या उसकी पुत्री को अध्यापक सुबह से पढ़ा रहे होंगे?
Will the teacher have been teaching his daughter from morning?

23. क्या डॉक्टर 1 माह से इस मरीज को दवाई दे रहे होंगे?
Will the doctor have been giving medicine to this patient for 1 month?

24. क्या रिया 4 महीने से परीक्षा की तैयारी कर रहा होगा?
Will Riya have been preparing for the examination for 4 months?

25. क्या वे लड़के सुबह से बाग में तालियां बजा रहे होंगे
Will those boys have been clapping in the garden from morning?

26. क्या विनीता 4 महीने से मंदिर जा रही होगी
Will Vinita have been going to the temple for four months?

27. क्या शिक्षक सुबह से छात्रों को दंड दे रहे होंगे
Will the teacher have been punishing the students from morning?

28. क्या छात्रा समय सुबह से शोर मचा रही होगी
Will the girl student have been making noise from morning?

29. क्या सुरेश 2 घंटे से बांसुरी बजा रहा होगा
Will Suresh have been playing the flute for 2 hours?

30. क्या सीता दोपहर से खाना पका रही होगी
Will sita have been cooking from noon?

Read also:

Wh-Word Type Interrogative Sentences

जब कोई वाक्य के बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आता है तो उसको हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय उस Sentence की अंग्रेजी वाक्य के प्रारंभ में रखते हैं। नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें;

Structure: Question words + Will/Shall + subject + have been + verb I + ing + object + other words + for/from/by + time + ?

Examples:

1. मेरे मामा 2 वर्ष से वहां क्या कर रहे होंगें?
What will my uncle have been doing there for 2 years?

2. सार्थक 3 महीने से यहां क्यों रह रहा होगा?
Why will Sarthak have been living here for 3 months?

3. हमारा कुत्ता 4 दिन से क्या खा रहा होगा?
What will our dog have been eating for 4 days?

4. लड़के रविवार से बजे से कहां खेल रहे होंगे?
Where will the boys have been playing from ?

5. वे आज कहां शिकार कर रहे होंगे?
Where will they have been hunting today?

6. तुम 5 दिनों से क्या सोच रहे होगे?
What will you have been thinking for 5 days?

7. वे पुरुष शाम को कितने घंटे से गाना गा रहे होंगे?
For how many hours will those men have been singing in the evening?

8. रात 12:00 बजे से कौन चला रहा होगा?
Who will have been driving at 12:00 midnight?

9. वह आज कितनी देर से घर जा रहा होगा?
How long will he be going home today?

10. तुम्हें 2 सप्ताह से कौन पढ़ा रहा होगा?
Who will have been teaching you for 2 weeks?

11. तुम चार दिनों से कहां रह रहे होगे?
Where will you have been living for four days?

12. वह 4 वर्ष से क्या कार्य कर रहा होगा?
What work will he have been doing for 4 years?

13. मैं 2 महीने से किस नगर में रह रहे होऊंगा?
In which city shall I have been living for 2 months?

14. तुम 5 सप्ताह से कैसे रो रहे होगे?
How will you have been crying for 5 weeks?

15. मेरी बहन 2 महीने से कैसे सो रही होगी?
How will my sister have been sleeping for two months?

16. तुम रविवार से बजे से किस की सहायता कर रहे होगे?
Whom will you have been helping from Sunday?

17. लड़का 1 घंटे से क्यों चिल्ला रहा होंगा?
Why will the boy have been crying for an hour?

18. वह अपने पुत्र को कब से पत्र लिख रही होगी
From when will she have been writing a letter to her son?

19. राधा उसे 2 घंटे से क्यों बुला रही होगी?
Why will Radha have been calling him for 2 hours?

20. धोबी दो दिन से से कपड़े कैसे धो रहा होगा?
How will the washerman have been washing the clothes for two days?

You may like also:

Future Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi

1. वे 2:00 बजे से खेल रहे होंगे।
2. तुम्हें एक घंटे से पढ़ रहे होगे।
3. वह दो दिन से पढ रहा होगा।
4. डाक्टर शर्मा दो साल से मरीज का इलाज कर रहे होंगे।
5. तुम चार घंटे से पानी भर रहे होगे।
6. मैं तुम्हें 2 दिन से अंग्रेजी पढ़ा रहा लूंगा।
7. शक्ति 5:00 बजे से उसे खाना दे रही होगी।
8. राजा 5 घंटे से सफर कर रहा होगा।
9. मोहित से 4:00 बजे से पीट रहा होगा।
10. हम 2 घंटे से पूजा कर रहे होंगे।
11. यह लड़के सोमवार से स्कूल जा रहे होंगे।
12. तुम जुलाई के महीने से पैदल चल रहे होंगे।
13. वह 2019 से पाठ याद कर रहा होगा।
14. वह 1 घंटे से प्रश्न को हल कर रहा होगा।
15. मैं अपनी माता जी की 2:00 बजे से प्रतीक्षा कर रहा हूंगा।
16. मुकेश कल रात से सो रहा होगा।
17. बच्चा एक घंटे से रो रहा होगा।
18. मोहन सुबह से गाड़ी चला रहा होगा।
19. तुम 24:00 से सो रहे होंगे।
20. वे तीन दिन से पत्र लिख रहे होंगे।

Tense Exercises in Hindi

Read more exercises:

Exercise – 2

1. शोभित 2 घंटे से कविता नहीं लिख रहा होगा।
2. वह 3:00 बजे से खाना नहीं पका रहा होगा।
3. तुम 4 घंटे से किताब नहीं पढ़ रहे होंगे।
4. मेरी मां सुबह से खाना नहीं खा रही होगी।
5. 2:00 बजे से घंटी नहीं बज रही होगी।
6. खिलाड़ी 4 घंटे से नहीं खेल रहे होंगे।
7. लड़का एक वजह से नहीं रो रहा होगा।
8. लड़की 4 घंटे से नहीं चिल्ला रही होगी।
9. वह 5 घंटे से अपने पुत्र को पत्र नहीं लिख रहा होगा।
10. चौकीदार 2018 से नहीं आ रहा होगा।
11. ये लड़के 4 दिन से गाना नहीं गा रहे होंगे।
12. मैं 2 घंटे से तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं कर रहा हूंगा।
13. वह 7 दिन से बात नहीं कर रहा होगा।
14. शिखा मंगलवार से नहीं पड़ रही होगी।
15. मोहित कल शाम से नहीं सो रहा होगा।
16. मैं 4 घंटे से नहीं नाच रहा हूंगा।
17. तुम 5 दिन से ऑफिस नहीं जा रहे होगे।
18. विद्यार्थी 2:00 बजे से विज्ञान नहीं पढ़ रहे होंगे।
19. यह बच्चा 1971 से श्रीनगर में नहीं रह रहा होगा।
20. धोबी सुबह से कपड़े नहीं हो रहा होगा।

Exercise – 3

1. क्या वे 7:00 से कहानियां सुन रहे होंगे?
2. क्या हम 4 वर्षों से यहां रह रहे होंगे?
3. क्या तुम 3 दिन से पढ़ रहे होंगे?
4. क्या वह 2 दिनों से मैच खेलते रहे होंगे?
5. क्या वे 4:00 बजे से नहीं पढ़ रहे हों?
6. क्या सुमन 6 घंटे से खेल रही होगी?
7. क्या वह शाम से सो रही हो?
8. क्या माताजी कल सुबह से पूजा कर रही होंगी?
9. क्या वे देर रात से टीवी देख रहे हों?
10. क्या तुम 4:00 बजे से भीख मांग रहे होगे?
11. क्या भैया 5 दिनों से समय नष्ट कर रहा हो?
12. क्या वे शाम से झगड़ा कर रहे होंगे?
13. क्या वह 1888 से चाय बना रही होगी?
14. क्या दर्जी 1 वर्ष से कपड़े नहीं रहा होगा?
15. क्या उन्हें 4 दिन से बुखार आ रहा होगा?
16. क्या मिस्टर शर्मा 20 दिन से यहां कार्य कर रहे होंगे?
17. क्या तुम सुबह से पाठ याद नहीं कर रहे होंगे?
18. क्या वंदना रात से राधा को नहीं बुला रही होगी?
19. क्या तुम 2 दिन से घर बना रहे होंगें?
20. क्या वे 4 दिन से झूठ बोल रहे होंगे?

Exercise – 4

1. अर्चना आज सुबह से बात क्यों कर रही होगी?
2. 5 घंटे से हवा क्यों चल रही होगी?
3. पवन 2:00 बजे से क्यों खेल रहा हो?
4. क्या मधु 4 दिनों से सो रही होगी?
5. अमन 2 वर्ष से खाना क्यों नहीं खा रहा हो?
6. मोनू 4 दिनों से खाना क्यों नहीं पका रहा होगा?
7. क्या रमेश 6 वर्ष से नौकरी कर रहा होगा?
8. क्या महेश 2:00 बजे से बच्चों के साथ खेल रहा होगा?
9. वह 4 घंटों से कपड़े क्यों सिल रहा हो?
10. तुम 10:00 बजे से कहां ठहर रहे होगे?
11. क्या मेरी बहन 3 घंटों से कुछ बोल नहीं रही होगी?
12. मोची सुबह से जूते क्यों नहीं बना रहा होगा?
13. क्या मोहित कल से मेला देखने नहीं जा रहा होगा?
14. तुम 7 दिन से कहां खेल रहे होंगे?
15. क्या वह 4 दिनों से हिंदी पढ़ रहा हो?
16. माताजी सुबह से खाना क्यों नहीं बना रही होंगी?
17. चोर तुम्हारे घर में 24:00 से घुसने का प्रयत्न क्यों नहीं कर रहा होगा?
18. क्या सावित्री 4 दिनों से कपड़े धो रही होगी?
19. लड़कियां 5 दिनों से कहां नाच रही होंगी?
20. क्या तुम आज जंगल में शिकार कर रहे होगे?

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से अपने Future Perfect Continuous Tense in Hindi की परिभाषा, पहचान, सभी rules, examples तथा exercises को Hindi में विस्तार पूर्वक पढ़ा है। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के हिंदी वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अच्छी तरह से ट्रांसलेट कर पाएंगे। आपको ऊपर दिए गए सभी नियम तथा सेंटेंस स्ट्रक्चर को याद रखना होगा ताकि आप हिंदी से अंग्रेजी में वाक्य बनाते समय कोई गलती ना करें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *