Past Perfect Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. Definition and Rules. Past Perfect Tense Examples in Hindi. Past Perfect Tense Exercises in Hindi. पास्ट परफेक्ट टेंस इन हिंदी। पास्ट परफेक्ट टेंस हिंदी में सीखिये।

Past Perfect Tense का प्रयोग तब होता है जब पास्ट टेंस से किसी कार्य या घटना का समाप्त हो चुकना प्रकट होता है। जैसे;

  • रोहन के जाने से पहले राजू पत्र लिख चुका था। (Raju had already written the letter before Rohan left.)
  • वह पहले ही आम खा चुका था। (He had already eaten mangoes.)
  • तुमने यह घड़ी मेरे आने से पहले खरीद ली थी। (You had bought this watch before I reached.)
  • पुलिस के आने से पहले चोर कमरे से बाहर चला गया था। (The thief had gone out of the room before the police came.)
  • माली के आने के बाद बच्चे बगीचे से भागे। (The children ran away after the gardener had come.)
  • उसने मुझे बताया कि सोहन ने एक नौकरी पा ली है। (He told me that Sohan had got a job.)
  • वह शाम तक अपना पाठ याद कर चुका था। (He had learnt his lesson by evening.)
  • सात बजे तक वह अपना जन्मदिन मना चुका था। (By seven o’clock he had celebrated his birthday.)

Note: ऊपर दिए गए वाक्यों में किसी एक कार्य के समाप्त होने के पश्चात दूसरा कार्य हुआ है। अतः सभी वाक्य पास्ट परफेक्ट टेंस के हैं। इनमें conjunctions; before तथा after का प्रयोग हुआ है। इसके अतिरिक्त by, already तथा before का प्रयोग हुआ है।

Past Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples and Exercises

इस पोस्ट में आप Past Perfect Tense Hindi में Rules, Examples तथा Exercises सहित पढ़ेंगे। Past Perfect Tense के  सभी नियम तथा उदाहरण आगे विस्तार से दिए गए हैं।

Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense का प्रयोग भूतकाल की उन दो घटनाओं को व्यक्त करने के लिए करते हैं जो दुर्घटना भूतकाल में एक के बाद एक घटें और उनका आपस में घनिष्ठ संबंध हो। ऐसे वाक्यों के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, या था, यी थी, ये थे आदि शब्द आते हैं जैसे;

  • तुम्हारे जाने से पहले वह खाना पका चुका था। (He had cooked the food before you left.)
  • उसके पत्र लिखने से पहले डाकिया आ चुका था। (The postman had arrived before he wrote a letter.)
  • रोहन के आने से पहले वह आपको मिल चुका था। (He had met you before Rohan came.)
  • शाम से पहले वह दिल्ली पहुंच चुका था। (He had reached Delhi before evening.)
  • अध्यापक के पाठ पढ़ाने से पहले घंटी बज चुकी थी। (The bell had rung before the teacher taught the lesson.)
  • उसने अपने भाई को बताया कि वह परीक्षा पास कर चुका है। (He told his brother that he had passed the examination.)
  • जब मैं विद्यालय पहुंचा, घंटी बज चुकी थी। (When I reached school, the bell had rung.)

Explanation: ऊपर दिए गए Past Perfect Tense के Sentences हिंदी तथा अंग्रेजी में व्यक्त करते हैं कि एक कार्य के पश्चात कोई दूसरा कार्य घटित हुआ है। अतः यह सभी वाक्य पास्ट परफेक्ट टेंस का बोध कराते हैं। पास्ट परफेक्ट टेंस का प्रयोग सामान्यतः कॉन्प्लेक्स सेंटेंसेस में होता है।

Read also:

Past Perfect Tense की पहचान

Past Perfect Tense के वाक्यों की अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे, गया था, पहुंचा था, खरीदा था, या था, यी थे, ये थे आदि शब्द आते हैं। Past Perfect Tense को हिन्दी में पूर्ण भूतकाल कहते हैं। जैसे;

  • मां के पूजा करने से पहले वह नाश्ता कर चुका था।
  • मेरे घर पहुंचने से पहले गुप्ता जी आ चुके थे।
  • 7:00 बजे से पहले चपरासी घंटी बजा चुका था।
  • तुम्हारे जाने के बाद उसने खाना पकाया था।
  • तुम्हारे परिवार के दिल्ली पहुंचने से पहले बारिश आ चुकी थी।
  • चोर के भागने से पहले पुलिस आ पहुंची थी।
  • उसके बाजार पहुंचने से पहले पिताजी ने नए जूते खरीद लिए थे।
  • मिस्टर वर्मा पहले ही अपना उपन्यास पढ़ चुके थे।
  • वह शाम तक दिल्ली पहुंच चुका था।

Note: यदि आपको Past Perfect Tense के English Sentences की पहचान करनी हो तो ऊपर दिए गए हिंदी वाक्यों के ट्रांसलेशन नीचे दिए गए हैं, जिनमें सहायक क्रिया Had तथा मुख्य क्रिया की थर्ड फॉर्म (III form) का प्रयोग हुआ है।

  • He had taken breakfast before the mother worshipped.
  • Gupta ji had come before I reached home.
  • The peon had rung the bell before 7:00 am.
  • He cooked the food after you had left.
  • It had rained before your family reached Delhi.
  • The police had arrived before the thief could run away.
  • Father had bought new shoes before he reached the market.
  • Mr. Verma had already read his novel.
  • He had reached Delhi by evening.

Past Perfect Tense की Main Verb तथा Helping Verb

Past Perfect Tense की Helping Verb (सहायक क्रिया) Had होती है। Past Perfect Tense की मुख्य क्रिया (Main Verb) III form होती है।

  • He had done his work before the manager came.
  • She had caught the thief before the police arrived.
  • It had rained before the storm came.
  • I went out after I had taken dinner.
  • We had already left for New York.

Read also:

Past Perfect Tense Rules in Hindi

Past perfect tense के हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करने के लिए निम्नलिखित नियमों को फॉलो करते हैं;

Rule – 1 यदि पास्ट परफेक्ट टेंस के वाक्य में दो कार्यों का वर्णन दिया गया हो तो पहले समाप्त होने वाले कार्य को पास्ट परफेक्ट टेंस में तथा बाद में समाप्त होने वाले कार्य को past indefinite tense में बनाते हैं।

Rule – 2 यदि वाक्य में पूर्व या पहले शब्द आए तो इन शब्दों के बाद आये वाक्य को Past Perfect Tense में बनाकर सबसे पहले रखते हैं।

Rule – 3 यदि वाक्य में बाद या पश्चात शब्द आए तो इन शब्दों के बाद आये वाक्य को Past Indefinite Tense में बनाकर सबसे पहले रखते हैं।

Rule – 4 यदि Past Perfect Tense के वाक्य में पहले या बाद शब्द नहीं आया है। लेकिन ‘पहले ही‘ शब्द आया है तो उसके लिए already का प्रयोग करते हैं।

Rule – 5 यदि वाक्य में ‘तक‘ शब्द आया है तो by का प्रयोग करते हैं।

Read also:

Affirmative Sentences of Past Perfect Tense

Past Perfect Tense के Affirmative Sentences (Simple Sentences) बनाने के लिए नीचे दिए गए नियम तथा स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं;

1. यदि वाक्य में पूर्व या पहले शब्द आया है तो नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य को बनाते हैं।

Structure: Subject + had + verb III + object + other words + before + subject + verb II + object + other words

Note: ऊपर दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर में पूर्व या पहले शब्द की अंग्रेजी before से पहले वाक्य को  में बनाया गया है अर्थात इसका मतलब है कि इस वाक्य में कार्य पहले समाप्त हो चुका था तथा before के बाद बनाए हुए वाक्य में कार्य बाद में समाप्त होता है जिसे Past Indefinite Tense में बनाया जाता है।

2. यदि वाक्य में बाद या पश्चात शब्द आए तो नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते हैं;

Structure: Subject + verb II + object + other words + after + subject + had + verb III + object + other words

Note: ऊपर दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार ‘बाद या पश्चात‘ शब्द की अंग्रेजी after से पहले हिंदी वाक्य को पास्ट इंडेफिनिट टेंस में ट्रांसलेट किया जाता है तथा इसके आगे का वाक्य past perfect tense में बनाया जाता है।

Examples:

1. सरला के स्कूल पहुंचने से पहले ही वर्षा हो चुकी थी।
It had already rained before Sarla reached the school.

2. पुलिस के आने से पूर्व चोर भाग चुके थे।
The thieves had run away before the police arrived.

3. डॉक्टर के आने से पूर्व मरीज मर चुका था।
The patient was dead before the doctor came.

4. वह पहले ही यह समाचार सुन चुका था।
He had already heard this news.

5. उसके स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही रेल गाड़ी छूट चुकी थी।
The train had already left before he reached the station.

6. सूर्य निकलने से पूर्व में उठ चुका था।
The sun had risen before sunrise.

7. स्नान करने के बाद उसने खाना खाया था।
He took a bath after he had eaten food.

8. घंटी बजने से पहले ही लड़का कक्षा में चला गया था। The boy had already gone to class before the bell rang.

9. जब हरी कॉलेज पहुंचता तो ड्रामा समाप्त हो चुका था।
When Hari reached the college, the drama had finished.

10. पानी बरसने से पहले रेखा अपने घर जा चुकी थी।
Rekha had gone to her house before it started raining.

11. उसने मुझे बताया कि वह अपना पाठ याद कर चुका था।
He told me that he had learnt his lesson.

12. जब मैं घर पहुंचा तो मां सो चुकी थी।
When I reached home, my mother had slept.

13. दस बजे तक सारा पानी बेकार हो चुका था।
By ten o’clock all the water had wasted.

14. उसके सोने से पहले तुम्हारी माता जी खाना खा चुकी थीं।
Your mother had eaten before she went to sleep.

15. चोर के भागने से पहले पुलिस उसे पकड़ चुकी थी।
The police had caught the thief before he ran away.

16. पिताजी के आने से पहले राजू काम कर चुका था। Raju had already worked before his father came.

17. सूरज छिपने से पहले ही वह खेल चुका था।
He had already played before the sun went down.

18. राजू के पत्र लिखने से पहले मेरा भाई स्कूल जा चुका था।
My brother had already gone to school before Raju wrote the letter.

19. मेरा भाई पहले ही दरवाजा खुला चुका था।
My brother had already opened the door.

20. मेरे घर आने से पहले ही पिताजी दफ्तर जा चुके थे।
Dad had already gone to office before I came home.

21. दो बजे तक तीन रेल गाड़ियां आपस में टकरा चुकी थी।
By two o’clock, three trains had collided with each other.

22. मैं जब स्टेशन पहुंचा तब ट्रेन जा चुकी।
When I reached the station, the train had left.

23. उसके जाने से पहले सूरज अपने भाई का चित्र बना चुका था।
Suraj had already painted his brother’s portrait before he left.

24. वे शाम तक 5 गोल से हॉकी मैच जीत चुके थे।
By evening they had won the hockey match by 5 goals.

25. वर्षा होने के बाद अनीता घर चली गई थी।
Anita went home after it had rained.

26. वह पहले ही एक नई साइकिल खरीद चुका था।
He had already bought a new cycle.

27. लड़का गाना का अभ्यास कर चुका था।
The boy had practiced singing.

28. जब वह घर पहुंचा तो पिताजी दफ्तर जा चुके थे। When he reached home, father had already gone to office.

29. हमारे आने से पहले ही मैं यह समाचार सुन चुका था। I had already heard this news before we came.

30. टीवी देखने से पहले मैं खाना खा चुका था।
I had eaten before I watched TV.

Read also:

Negative sentences of Past Perfect Tense in Hindi

Past Perfect Tense के Negative Sentences बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए नियम व सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करना पड़ता है।

यदि वाक्य के बीच में पूर्व या पहले शब्द आया है तो नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार पास्ट परफेक्ट टेंस का सेंटेंस नेगेटिव में बनाते हैं।

Structure: Subject + had + not + verb I II + object other words + before + subject + verb II + object+ other words

आपके बीच में बाद या पश्चात शब्द आता है तो नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य को नेगेटिव में बदलते हैं।

Structure: Subject + did + not + verb I + object other words + after + subject + had + verb III + object+ other words

Note: इसके अतिरिक्त यदि वाक्य में पूर्व या पहले तथा बाद या पश्चात शब्द नहीं आया है तो Past Perfect Tense के Sentence को Negative में बदलने के लिए Had के बाद not लगाते हैं।

Examples:

1. चाय पीने से पूर्व उसने स्नान नहीं किया था।
He had not taken a bath before he drank tea.

2. जब मैं वहां पहुंचा हीरा ने अपना भाषण समाप्त नहीं किया था।
Heera had not finished her speech when I reached there.

3. डॉक्टर के आने से पहले रोगी मर आना था।
The patient had died before the doctor arrived.

4. वर्षा होने से पहले किसान खेत नहीं जोत चुका था। The farmer had not plowed the field before it rained.

5. अध्यापक के आने से पहले लड़के कक्षा में नहीं गए थे। The boys had not gone to the class before the teacher came.

6. सूरज के आने से पहले हीरा घर नहीं जा चुका था। Heera had not gone home before the arrival of the sun.

7. तुमने ऐसी फिल्म कभी नहीं देखी थी।
You had never seen such a film.

8. चार बजे तक मधु ने दरवाजा नहीं खोला था।
Madhu had not opened the door till four o’clock

9. पिताजी के जाने से पहले बच्चे ने खिलौने नहीं खरीदे थे।
The child had not bought the toys before the father left.

10. मेरे कॉलेज पहुंचने से पहले मास्टर साहब हाजिरी नहीं ले चुके थे।
The teacher had not taken attendance before I reached the college.

11. वर्षा आरंभ होने से पहले वह घर नहीं लौटा था।
He had not returned home before the rain started

12. मैंने यह शहर पहले कभी नहीं देखा था।
I had never seen this city before.

13. हमने इतना मोटा व्यक्ति पहले कभी नहीं देखा था।
We have never seen such a fat person before

14. मैंने ताजमहल पहले कभी नहीं देखा था। I had never seen the Taj Mahal before.

15. मेरे मित्र के आने से पहले आपका पत्र नहीं मिला था।
I had not received your letter before my friend came.

16. जब वह यहां आया तब मैं पत्र नहीं लिख पाया था।
When he came here, I could not write the letter.

17. खाना खाने के बाद मोहन नहीं पढ़ा।
Mohan did not read after he had taken his meal.

18. तुम्हारे आने के बाद मास्टर साहब नहीं आए थे।
The teacher did not come after you had come.

19. धोबी के आने से पहले वह कपड़ा नहीं धो चुका था।
He had washed the clothes before the washerman came.

20. उसके आने से पूर्व मैंने खाना नहीं खाया था।
I had not eaten the food before he came.

21. सुमन ने घर आने से पहले उसने मुझे फोन नहीं किया था।
He had not called me before Suman came home.

22. सुरेश ने मित्रों के आने से पहले गाना नहीं गाया था।
Suresh had not sung a song before the friends came.

23. मुकेश ने उसे कभी पत्र लिखना नहीं सिखाया था।
Mukesh had never taught him to write letters.

24. सुरेश मरने से पहले वसीयत नहीं लिख चुका था।
Suresh had not written a will before he died.

25. परीक्षा शुरू होने से पहले मैं परीक्षा देने नहीं पहुंची थी।
I had not reached for the examination before the examination started.

26. 2015 तक मैंने फ्रांसीसी भाषा नहीं पढ़ी थी।
I had not studied French until 2015.

27. महेश जब घर पहुंचा तो मां सो चुकी थी।
When Mahesh reached home, his mother had already slept.

28. पुलिस के आने से पहले चोर नहीं भागा था।
The thief had not run away before the police arrived.

29. उसे आज तक तुम्हारी कोई खबर नहीं मिली थी।
He had not received any news of you till date.

30. उसने शतरंज पहले कभी नहीं खेला था।
He had never played chess before.

Read also:

Interrogative Sentences

Past Perfect Tense के Interrogative Sentences बनाने के लिए नीचे दिए गए नियम नियम तथा सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं। इंटेरोगेटिव सेंटेंस दो प्रकार के हैं;

  • Yes-No Type Questions
  • Wh-word Type Questions

Yes-No Type Questions

Past Perfect Tense के किसी वाक्य में क्या शब्द के प्रारंभ में आया हो तो नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते हैं।

यदि वाक्य में पहले या पूर्व शब्द आए तो;

Structure: Had + subject + verb III + object + other words + before + subject + verb II + object + other words + ?

यदि वाक्य में बाद या पश्चात शब्द आए तो;

Structure: Did + subject + verb I + object + other words + after + subject + had + verb III + object + other words + ?

Examples:

1. क्या पत्र लिखने के बाद वह सो गया?
Did he fall asleep after he had written a letter?

2. क्या काम समाप्त करने के बाद वह चला गया था?
Did he leave after he had finished the work?

3. क्या मेरे आने से पहले वे खेलने जा चुके थे?
Had they gone to play before I came?

4. क्या पिताजी के अखबार पढ़ने से पहले तुम खाना खा चुके थे?
Had you eaten the food before the father read the newspaper?

5. क्या चाचा जी पहले ही घर वापस जा चुके थे?
Had uncle gone back home already?

6. क्या 4:00 बजे तक गाड़ी स्टेशन पर आ चुकी थी?
Had the train arrived at the station by 4:00 pm?

7. क्या तुमने पहले कभी मुझे एक किताब दी थी?
Have you ever given me a book before me?

8. क्या डॉक्टर के आने से पहले मरीज मर चुका था? Had the patient died before the doctor arrived?

9. क्या मेरे आने से पहले उसने पत्र लिखा था?
Had he written the letter before I came?

10. क्या पुलिस के आने से पहले चोर भाग चुके थे?
Had the thieves run away before the police arrived?

11. क्या तुमने यह समाचार पहले कभी नहीं सुना था?
Had you never heard this news before?

12. क्या मेरे कक्षा में घोषणा से पहले अध्यापक व्याकरण पढ़ा चुके थे?
Had the teacher already taught grammar in my class before the announcement?

13. क्या मेरे सोने से पहले वह दूध पी चुका?
Had he drunk milk before I slept?

14. क्या मेरे आने से पहले तुम्हारी मां जा चुकी थी?
Had your mother gone before I came?

15. क्या पुलिस के आने से पहले डाकू भाग चुके थे?
Had the robbers run away before the police arrived?

16. क्या खाना खाने के बाद मैं उसके घर गया था?
Did I go to his house after he had eaten the food?

17. क्या तुम्हारे जाने के बाद काव्या और सृष्टि खाना खा चुकी थीं?
Did Kavya and Srishti ate the food after you had gone?

18. क्या तुम्हारे पहुंचने से पहले राधा नाच चुकी थी?
Had Radha danced before you reached?

19. क्या उनके स्नान करने के बाद बच्चे खेलने जा चुके थे?
Did the children go to play after they had taken a bath?

Read also:

20. क्या हम दो बजे तक बाजार जा चुके थे?
Had we gone to the market by two o’clock?

Wh-word Type Questions

यदि पास्ट परफेक्ट टेंस के किसी हिंदी वाक्य में कोई प्रश्नवाचक शब्द बीच में आया है तो उस प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेट करते समय बाकी के प्रारंभ में रहते हैं। नीचे दिए गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को समझें;

यदि वाक्य में पहले या पूर्व शब्द आए तो;

Structure: Question word + had + subject + verb III + object + other words + before + subject + verb II + object + other words + ?

यदि वाक्य में बाद या पश्चात शब्द आए तो;

Structure: Question word + did + subject + verb I + object + other words + after + subject + had + verb III + object + other words + ?

Examples:

1. सूर्य डूबने से पहले वह क्यों सो चुकी थी?
Why had  she fallen asleep before the sun set?

2. पिताजी के आने से पहले मैं पर्याप्त आराम कर कैसे चुकी थी?
How had I got enough rest before the father came?

3. श्याम के पत्र लिखने से पहले मुकेश प्रेस में क्यों जा चुका था?
Why had Mukesh gone to the press before Shyam wrote a letter?

4. उसके कुछ कहने से पहले तुम उसे पुस्तक क्यों दे चुके थे?
Why had you given him the book before he said anything?

5. नरेंद्र मोदी चुनाव जीतने के बाद जनता ने क्या कहा था?
What had the public said after Narendra Modi won the election?

6. सीता के पढ़ाई समाप्त करने के बाद तुम मथुरा क्यों गए?
Why did you go to Mathura after Sita had finished her studies?

7. जज साहब के फैसला सुनाने से पहले तुम अपने पति को तलाक क्यों दे चुकी थी?
Why had you divorced your husband before the judge pronounced the verdict?

8. श्याम पहले ही कोलकाता क्यों जा चुके थे?
Why had Shyam already gone to Kolkata?

9. 2015 से पहले सोनल कौन सी परीक्षा दे चुकी थी? Which exam had Sonal given before 2015?

10. पुलिस के आने से पहले चोर कहां भाग गया था? Where had the thief run away before the police arrived?

11. 2:00 बजे तक तुम किस गाने का अभ्यास कर चुके थे?
Which song had you rehearsed till 2:00 PM?

12. जनवरी से पहले उसने मुझे क्यों छोड़ दिया था?
Why had he left me before January?

13. बरसात होने से पहले विराट कोहली 4 विकेट से कौन सा मैच जीत चुका था?
Which match had Virat Kohli won by 4 wickets before it rained?

14. उसके जाने के बाद तुम अपनी मां का फोटो कहां खींच चुके थे?
Where did you take your mother’s photo after she had left?

15. वह यह समाचार पहले ही कब सुन चुका था?
When had he already heard this news?

16. वह सूर्य डूबने से पहले पूजा क्यों कर चुका था?
Why had he worshiped before the sun set?

17. स्कूल जाने के बाद तुम खाना क्यों खा चुके थे?
Why did you eat the food after you had gone to school?

18. कुत्ते के भौंकने से पहले चोर कहां भाग चुका था?
Where had the thief run away before the dog barked?

19. बच्चों के आने से पहले परीक्षा आरंभ क्यों हो चुकी थी?
Why had the exam started before the children arrived?

20. मुकेश शाम तक तुम्हारी सहायता करने का वादा पूरा कर क्यों चुका था?
Why had Mukesh fulfilled his promise to help you by evening?

Read also:

Interrogative Negative Sentences

1. तुम्हारे जाने से पहले वह आगरा क्यों नहीं जा चुका था?
Why had he not gone to Agra before you left?

2. उसके जाने से पहले वह पुस्तक क्यों नहीं पढ़ चुका था?
Why had he not read the book before he left?

3. बरसात होने से पहले खिलाड़ी मैच कहां नहीं खेल चुके थे?
Where had the players not played the match before it rained?

4. क्या तुम्हारे जाने से पहले डॉक्टर तुम्हें दवा नहीं दे चुका था?
Had the doctor not given you medicine before you left?

5. क्या उसके जाने के बाद शेर ने हमला नहीं किया था?
Didn’t the lion attack after he had left?

6. क्या डॉक्टर के जाने से पहले मरीज नहीं मर चुका था?
Had the patient not before the doctor left?

7. तुम्हारे आने से पूर्व वह फल क्यों नहीं खरीद चुका था?
Why had he not bought the fruit before you came?

8. अपने पिता के मरने से पहले वह वापस क्यों नहीं आ चुका था?
Why had he not returned before his father died?

9. क्या चोर के चोरी करने से पहले पुलिस क्यों नहीं आ चुकी थी?
Why hadn’t the police come before the thief did the theft?

10. वह पहले ही तुम्हारे पास क्यों नहीं आ चुका था?
Why had he not already come to you?

11. शाम तक वह घर वापस क्यों नहीं लौट चुका था?
Why had he not returned home by evening?

12. स्कूल बंद होने के बाद तुम प्रार्थना पत्र क्यों नहीं लिख चुके थे? Why didn’t you write an application after the school had been closed?

13. क्या उसके पिता के अखबार पढ़ने से पहले माताजी खाना नहीं पका चुकी थी?
Had the mother not cooked the food before her father read the newspaper?

14. क्या पिताजी के आने से पहले बच्चे क्यों सो नहीं हो चुके थे?
Why hadn’t the kids fallen asleep before the father came?

15. क्या तुम्हारे आने से पहले वह कंप्यूटर बंद नहीं कर चुका था?
Had he not turned off the computer before you came?

Past Perfect Tense Exercises in Hindi

  • अध्यापक के आने से पहले तुम कौन सी किताब पढ़ चुके थे?
  • उसके आने से पहले तुम आगरा क्यों नहीं जा चुके थे।
  • वह पहले ही बात क्यों नहीं कर चुके था?
  • बरसात होने से पहले खिलाड़ी मैच कहां खेल चुके थे?
  • तुम्हारे जाने से पहले वह कंप्यूटर नहीं चला चुका था।
  • मेरे कहने से पहले वे आगरा से पेठा क्यों ला चुके थे?
  • तुम्हारे सूचना देने से पहले मरीज कब मर चुका था?
  • तुम्हारे आने से पूर्व मैं क्या खा चुका था?
  • अपने पिता के मरने से पहले वह कहां गया था?
  • तुम 2:00 बजे से पहले कौन सा कार्य कर चुके थे?
  • खाना खाने के बाद तुमने उसे नहीं बुलाया था।
  • अध्यापक के आने से पहले तुम निबंध लिख चुके थे।
  • प्रार्थना शुरू होने से पहले सभी बच्चे आ चुके थे।
  • डेंगू फैलने से पहले डॉक्टर इसका इलाज ढूंढ चुके थे।
  • 10:00 बजे के बाद वह फिल्म देख चुका था।
  • तुम्हारे आने से पहले सूर्य कब छप चुका था?
  • मां के बुलाने से पहले तुम कौन सी किताब पढ़ चुके थे।
  • मैं शाम तक कौन सा कार्य समाप्त नहीं कर चुकी थी।
  • उसने बताया कि वह 2:00 बजे सो चुका था?
  • राजेश 10:00 बजे से पहले अपनी कार नहीं दो चुका था।
  • क्या आपके गाना गाने से पहले लोग ताली बजा चुके थे?

Read more exercises:

Past Perfect Tense Exercises Hindi to English Translation Sentences

  • तुम शिमला नहीं जा चुकी थी?
  • वे खेलने जा चुके थे?
  • वे खेलने जा चुके थे?
  • क्या वे पानी पी चुके थे?
  • हम क्या खा चुके थे?
  • सृष्टि क्यो जा चुकी थी?
  • वे कहां आ चुके थे?
  • कमल क्यों सो गया था?
  • तुमने यह समाचार नहीं सुना था?
  • क्या वे सभी किताब खरीद सके थे?
  • वे खाना नहीं खा चुके थे?
  • वह दिल्ली नहीं जा चुकी थी?
  • सीमा गाना गा चुकी थी?
  • शोभित गीत गा चुका था?
  • वे पूजा नहीं कर चुके थे?
  • क्या हमें कोई भुला चुका था?
  • क्या वह किसी पर चिल्ला चुकी थी?
  • वे कब सो चुके थे?
  • धोबी कपड़े धो चुका था?
  • कुत्ते भौंक चुके थे?
  • मैं अपनी मम्मी को बुला चुका था?

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Past Perfect Tense in Hindi विस्तार से सभी नियम तथा उदाहरणों के साथ पढ़ा है। इस पोस्ट में पास्ट परफेक्ट टेंस के नियम उदाहरण तथा एक्सरसाइज को हिंदी में विस्तार से दिया गया है ताकि आप इस टेंस के को अच्छी तरह से सीख पाए और टेंस एक्सरसाइज की मदद से Translation की प्रैक्टिस कर पाएं। पास्ट परफेक्ट टेंस को सीखने से पहले आप पांच के अन्य नियमों को विस्तार से पढ़ें ताकि आप इस टेंस को आसानी से सीख सकें।

Similar Posts

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *