Use of Since and For in Hindi – Tenses. Use of Since in Hindi. Use of For in Hindi. Rules of Since and For in Hindi. Use of Since and For in Tenses in Hindi यूज ऑफ सिंस एण्ड फाॅर इन हिंदी। Since तथा For का प्रयोग Tense में करना सीखिए।

Since तथा For का प्रयोग Tense में Preposition के रूप में किया जाता है। इसके अतिरिक्त Since तथा For का प्रयोग Conjunction के रूप में भी होता है। Since तथा For का हिंदी में अर्थ ‘से’ होता है लेकिन के प्रयोग में अंतर है।

Use of Since and For in Hindi (Since तथा For का प्रयोग)
Use of Since and For in Hindi (Since तथा For का प्रयोग)

इस Post के के माध्यम से आप Use of Since and For in Hindi – Tenses विस्तार से पढ़ेंगे। आप इस पोस्ट में सीखेंगे की Since तथा For प्रयोग Tense वाले वाक्यों में कैसे करते हैं।

Use of Since and For in Hindi

Since का प्रयोग निश्चित समय के लिए तथा For का प्रयोग अनिश्चित समय के लिए करते हैं। Since तथा For का प्रयोग Present Perfect Tense, Present Perfect Continuous Tense, Past Perfect Continuous Tense तथा Future Perfect Continuous Tense में केवल For का प्रयोग होता है।

Since (सिंस) For (फाॅर)
Hindi meaning – से  Hindi meaning – से
Used for Point of Time Used for Period of Time
निश्चित समय के लिए प्रयोग करते हैं। अनिश्चित समय के लिए प्रयोग करते हैं।

Note: Since का प्रयोग उसे समय के लिए करते हैं जिसका हमें स्टार्टिंग पॉइंट प्रारंभिक बिंदु पता होता है। ऐसा कोई समय इसके बारे में हमें निश्चित जानकारी होती है।

For का प्रयोग उसे समय के लिए होता है जिसका हमें कोई प्रारंभिक बिंदु पता नहीं होता है लेकिन समय अवधि (uncertain duration) की जानकारी होती है।

Use of Since in Hindi (Since का प्रयोग)

Since का प्रयोग Point of Time (निश्चित समय) के लिए किया जाता है। वाक्य में जब ‘से’ शब्द आता है तब Since का प्रयोग होता है, Since का प्रयोग केवल नीचे दिए गए समय सूचक शब्दों के साथ होता है;

  • since Sunday (रविवार से)
  • since Tuesday (मंगलवार से)
  • since 1991 (1991 से)
  • since noon (दोपहर से)
  • since afternoon (दोपहर के बाद से)
  • since evening (शाम से)
  • since dawn (भोर/सवेरे से)
  • since daybreak (प्रातः काल से)
  • since sunrise (सूर्योदय से)
  • since sunset (सूर्यास्त से)
  • since dusk (सांझ/संध्या से)
  • since night (रात से)
  • since midnight (आधी रात से)
  • since 5 O’clock (5:00 बजे से)
  • since 8 p. m. (8 p.m. से)
  • since yesterday (कल से)
  • since last month (पिछले महीने से)
  • since twilight (गोधूलि के बाद से)
  • since five days ago (पिछले 5 दिन पहले से)
  • since 1 a. m. (1. a.m. से)
  • since 7:30 a. m. (7.30 a.m. से)
  • since last night (पिछली रात से)
  • since last year (पिछली साल से)
  • since Spring (बसंत  ऋतु से)
  • since Autumn (शरद ऋतु से)
  • since winter (शीत ऋतु से)
  • since Summer (ग्रीष्म ऋतु से)
  • since Dipawali (दीपावली से)
  • since Eid (ईद से)
  • since Holi (होली से)
  • since Christmas (क्रिसमस से)
  • since Easter (ईस्टर से)
  • since his arrival (उसके आगमन से)
  • since his birth (उसके जन्म से)
  • since his death (उसकी मृत्यु से)
  • since his departure (उसके प्रस्थान से)
  • since his marriage (उसके विवाह से)
  • since their quarrel (उनके झगड़े से)
  • since his childhood (उसके बचपन से)
  • since your youth (आपकी जवानी से)
  • since last Tuesday/since Tuesday last (पिछले मंगलवार से)
  • since last May/since May last (पिछले मई से)

Read also:

Use of For in Hindi (For का प्रयोग)

For का प्रयोग अनिश्चित समय अवधि के लिए करते हैं। जब किसी वाक्य में सी शब्द आता है और हमें उसमें अनिश्चित समय (period of time) का पता चलता है तो नीचे दिए गए समय सूचक शब्दों के साथ का for प्रयोग करते हैं;

  • for thirty minutes (30 मिनट से)
  • for many minutes (कई मिनट से)
  • for several minutes (कई मिनट से)
  • for five hours (5 घंटों से)
  • for many hours (कई घंटों से)
  • for several hours (कई घंटों से)
  • for two days (दो दिन से)
  • for many days (कई दिनों से)
  • for several days (कई/कुछ दिनों से)
  •  for many weeks (कई सप्ताह से)
  • for six weeks (छः सप्ताह से)
  • for several weeks (कई सप्ताह से)
  • for three months (तीन महीने से)
  • for many months (कई महीने से)
  • for several months (कई महीने से
  • for two years (दो वर्षों से)
  • for many years (कई वर्षों से)
  • for several years (कई वर्षों से)
  • for five decades (पांच दशकों से)
  • for many decades (कई दशकों से)
  • for several decades (कई दशकों से)
  • for two centuries (दो शताब्दियों से)
  • for several centuries (दो शताब्दियों से)
  • for a minute (एक मिनट से)
  • for an hour (एक घंटा से)
  • for a day (एक दिन से)
  • for a week (एक सप्ताह से)
  • for a month (एक महीने से)
  • for a year (एक साल से)
  • for a decade (एक दशक से)
  • for a century (एक शताब्दी से)
  •  for a long period (लम्बी अवधि से)
  • for a long time (बहुत बहुत देर से)
  • for a while (थोड़ी देर से)
  • for a moment (एक पल से)
  • for the last two hours (पिछले दो घंटे से)
  • for the last four years (पिछले चार साल से से)
  • for the past ten days (पिछले दस दिनों से)
  • for the past seven years (पिछले सात वर्षों से)
  • for two seasons (दो ऋतुओं से)
  • for decades/centuries (दशकों/शताब्दियों से)
  • for hours (घण्टों से)
  • for months (महीनों से)
  • for years (वर्षों से)
  • for weeks (सप्ताहों से)

Read also:

Use of Since and For in Tense

Since तथा For का प्रयोग नीचे दिए गए Tenses में किया जाता है;

  • Present Perfect Tense (वर्तमान पूर्ण काल)
  • Present Perfect Continuous Tense (वर्तमान पूर्ण अपूर्ण काल)
  • Past Perfect Tense (पूर्ण भूतकाल)
  • Past Perfect Continuous Tense (पूर्ण अपूर्ण भूतकाल)
  • Future Perfect Continuous Tense (only for) (पूर्ण अपूर्ण भविष्यत् काल)

Note: ऊपर दिए गए टेंस में since तथा for प्रयोग कैसे होता है यह समझने के लिए आप नीचे दिए गए उदाहरण को ध्यान से समझें;

Examples of Since and For in Sentences in Hindi

1. मैं 2 साल से अंग्रेजी पढ़ा रहा हूं।
I have been teaching English for 2 years.

2. तुम चार घंटे से अंग्रेजी पढ़ रहे हो।
You have been teaching English for four hours.

3. वे 20 मिनट से सो रहे हैं।
They have been sleeping for twenty minutes.

4. वह 2 महीने से रामायण पढ़ रहा हैं।
He has been reading the Ramayana for two months.

5. हम दो दशक से दिल्ली में रह रहे थे।
We had been living in Delhi for two decades.

6. वह 1999 से कंपनी चल रहा था।
He had been running the company since 1999.

7. वह कल से संगीत सीख रही है।
She has been learning music since yesterday.

8. मैं 4 दिन से गाना गा रही हूं।
I have been singing for 4 days.

9. वे दो सप्ताह से यहां रुके हुए  हैं।
They have been staying here for two weeks.

10. तुम दीपावली से घर बना रहे हो।
You are building a house by Diwali.

11. हम 4 घंटे से मैच खेल रहे थे।
We had been playing the match for 4 hours.

12. वह अपने बचपन से कानपुर में पढ़ रहा है।
He has been studying in Kanpur since his childhood.

13. वह 4 नवंबर से उर्दू सीख रही है।
She has been learning Urdu since 4th November.

14. मैं 10 दिन से लड़ाई कर रहा था।
I had been fighting for 10 days.

15. तुम बहुत देर से शोर कर रहे हो।
You have been making noise for a long time.

16. वे सर्दियों से यह काम कर रहे थे।
They had been doing this work since winter.

17. हम 1 घंटे से आपका इंतजार कर रहे हैं।
We have been waiting for you for an hour.

18. वह क्रिसमस से इन कपड़ो को सिल रहा है।
He has been sewing these clothes since Christmas.

19. वह 2 महीने से विद्यालय नहीं आ रहा है।
He has not been coming to school for 2 months.

20. सोनिया बचपन से नहीं बोल रही है।
Sonia has not been speaking since her childhood.

21. मैं जून से बच्चों को पढ़ा रहा था।
I had been teaching children since June.

22. वह सुबह से अंग्रेजी बोल रहा है।
He has been speaking English since morning.

23. मैं 5 साल से दिल्ली में रह रहा हूं।
I have been living in Delhi for 5 years.

24. मेरे पिताजी सुबह से पौधे लगा रहे हैं।
My father has been planting trees since morning.

25. सीता बचपन से गाने सुन रही है।
Sita has been listening to songs since childhood.

26. हम कल से व्यायाम कर रहे हैं।
We have been exercising since yesterday.

27. धोनी शुरू से अच्छा क्रिकेट खेल रहा है।
Dhoni has been playing good cricket since the beginning.

28. वह कल से क्रिकेट खेल रहा है।
He has been playing cricket since yesterday.

29. तुम 1 सप्ताह से पढ़ाई नहीं कर रहे हो।
You have not been studying for a week.

30. मैं 3 बजे से बात कर लिख रहा हूं।
I have been talking and writing since 3 o’clock.

31. वह 3 बजे से पत्र लिख रही है।
She has been writing the letter since 3 o’clock.

32. वह 6 बजे से चाय बना रही है।
She has been making tea since 6 o’clock.

33. राधा सुबह से सो रही है।
Radha has been sleeping since morning.

34. हम प्रातःकाल से पढ़ रहे हैं।
We have been studying since morning.

35. वह 6 घंटे से निबंध लिख रही है।
She has been writing the essay for 6 hours.

36. तुम लोग 2 बजे से यह पाठ याद कर रहे हो।
You guys have been memorizing this lesson since 2 o’clock.

37. सन् 2007 से मैं इस विद्यालय में पढ़ रहा हूं।
I have been studying in this school since 2007.

38. सोहन 2 दिन से वहां रह रहा है।
Sohan has been staying there for 2 days.

39. राधा 1 घंटे से पत्र लिख रही है।
Radha has been writing the letter for 1 hour.

40. मैं कई दिन से इस मूल को पढ़ा रहा हूं।
I have been teaching this root for many days.

41. तुम्हारा बड़ा भाई जनवरी 1995 से दफ्तर में काम कर रहा है।
Your elder brother has been working in the office since January 1995.

42. हम 2 दिन से यह पाठ याद कर रहे हैं।
We have been memorizing this lesson for 2 days.

43. रितु इस गांव में काफी समय से ठहरी हुई है।
Ritu has been staying in this village for a long time.

44. सुबह से ही वर्षा हो रही है।
It has been raining since morning.
45. वह लगातार पढ़ती रही है।
She has been studying continuously.

46. धोबी सुबह से कपड़े धो रहा है।
The washerman has been washing clothes since morning.

47. मालिक कल शाम से बाद में पानी नहीं दे रहा है।
The owner has not been providing water since yesterday evening.

48. अध्यापक हमें कई दिनों से अंग्रेजी पढ़ा रहे हैं।
The teacher has been teaching us English for many days.

49. हम काफी समय से अपना पाठ याद कर रहे हैं।
We have been memorizing our lessons for a long time.

50. माताजी सुबह से खाना बना रही है।
Mother has been cooking since morning.

51. हम 2 दिन से घोड़े की सवारी नहीं कर रहे होंगे।
We will not have been riding a horse for 2 days.

52. मैं सुबह 4 बजे से हिसाब नहीं देख रहा है।
I haven’t been checking accounts since four o’clock in the morning.

53. हम प्रातःकाल से पढ़ रहे हैं।
We have been studying since morning.

54. सोहन 2 दिन से वहां रह रहा होगा।
Sohan must have been staying there for 2 days.

55. यह कुत्ता सुबह से भौंक रहा है।
This dog has been barking since morning.

56. तुम यहां बुधवार से क्या कर रहे हो?
What have you been doing here since Wednesday?

57. रेनू 1 घंटे से पत्र लिख रही होगी।
Renu will have been writing the letter for 1 hour.

58. सोहन 2 दिन से परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
Sohan has been preparing for the exam for 2 days.

59. वह 6 घंटे से निबंध याद कर रही है।
She has been memorizing the essay for 6 hours.

60. सुमन को 4 दिन से बुखार आ रहा है।
Suman has been having fever for 4 days.

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से अपने since तथा for का प्रयोग tense में कैसे करते हैं, ये विस्तार से सीखा है। इसके अतिरिक्त आपने  जाना कि since तथा for प्रयोग Conjunction के रूप में भी होता है। Conjunction की पोस्ट पढ़ने के बाद आप इनका प्रयोग कंजक्शन में करना सीख जाएंगे। Since तथा for के लिए दिए गए समय सूचक शब्दों को हमेशा याद रखें ताकि आपसे कभी इनके प्रयोग में कोई गलती ना हो। इसकी अतिरिक्त आप since संस्था for का प्रयोग जिन Tenses होता है उन के नियम ध्यान से पढ़ें।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *