Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples and Exercises. प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस इन हिंदी। Know Meaning, Definition and Use of Present Perfect Continuous Tense Sentences with Examples and Exercises. Present perfect progressive tense in Hindi.

Present Perfect Continuous Tense हिंदी में पूर्ण अपूर्ण वर्तमान काल कहते हैं। इस टेंस का प्रयोग उन कार्यों या घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है जो भूतकाल में शुरू हुई हो और वर्तमान में अभी भी जारी हो। जैसे;

1. वह 4:00 बजे से अपना ग्रह कार्य कर रहा है।
He has been doing his homework since four o’clock.

2. राजा कई वर्षों से अपने राज्य का विस्तार कर रहा है।
The king has been expanding his kingdom for many years.

3. तुम अपनी परीक्षा 2 वर्षों से टाल रहे हो।
You have been postponing your exam for 2 years.

4. मैं 3 घंटे से इस समस्या को हल करने की कोशिश कर रहा हूं।
I have been trying to solve this problem since 3 hours.

5. चपरासी 2:00 बजे से कमरे साफ कर रहा है।
The peon has been cleaning the room since 2 o’clock.

6. वह 4 घंटे से बस का इंतजार कर रहा है।
He has been waiting for the bus for 4 hours.

7. बच्चे सुबह से अपनी पुस्तकें पढ़ रहे हैं।
Children have been reading their books since morning.

8. वह बचपन से फ्रेंच सीख रहा है।
He has been learning French since his childhood.

9. वे 4 घंटे से धरने पर बैठे हुए हैं।
They have been sitting on strike for 4 hours.

10. कमल कुछ दिनों से कुछ ढूंढने का प्रयास करना है।
Kamal has been trying to find something for a few days.

Note: प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के ऊपर दिए गए वाक्यों में कार्य पास्ट में प्रारंभ हुआ और वर्तमान में जारी है। इस टेंस के वाक्यों की संरचना has been तथा have been और मुख्य क्रिया की फर्स्ट फॉर्म से हुआ है।

इस पोस्ट के माध्यम से आप Present Perfect Continuous Tense को Hindi में सीखेंगे तथा इस पोस्ट में इस टेंस से संबंधित जरूरी rules, examples तथा Tense exercises को Hindi में समझाया गया है।

Present Perfect Continuous Tense in Hindi - Rules, Examples & Exercises
Present Perfect Continuous Tense in Hindi – Rules, Examples & Exercises

Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग होने कार्य या घटनाओं को व्यक्त करने के लिए किया जाता है, जो भूतकाल में प्रारंभ हुई हो तथा वर्तमान में अभी भी जारी हो और उनके आगे जारी रहने की संभावना हो। प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य में समय का वर्णन भी होता है। जैसे;

1. मोहन 2 घंटे से फोन पर बात कर रहा है। (He has been talking on the phone for two hours.)

2. मैं सुबह से अंग्रेजी के वाक्य सीख रहा हूं। (I have been learning the sentence of English since morning.)

3. मैं 2 घंटे से यह फिल्म देख रहा हूं। (I have been watching this movie for 2 hours.)

4. राजेश 4 सालों से इस कंपनी में काम कर रहा है। (Rajesh has been working in this company for 4 years.)

5. तुम पिछले रविवार से कहां जा रहे हो? (Where have you been going since last Sunday?)

6. वह 7:00 बजे से बगीचे में फूल नहीं तोड़ रहा है। (He has not been plucking flowers in the garden since 7 o’clock.)

7. सोहन 4:00 बजे से अपनी कहानी का अनुवाद कर रहा है। (Sohan has been translating hate story since 4 o’clock.)

8. ये खिलाड़ी 4:00 बजे से फुटबॉल मैच खेल रहे हैं। (These players have been playing football match since 4 o’clock.)

9. राजू 4 साल से हिंदू विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहा है। (Raju has been studying in Hindu University for four years.)

10. राजेश इस नगर में 3 वर्षो से काम कर रहा है। (Rajesh has been working in this town for three years.)

Explanation: – ऊपर दिए गए वाक्यों में से पहले वाक्य में मोहन ने 2 घंटे पहले किसी से फोन पर बात करना शुरू किया अर्थात यह कार्य भूत काल में शुरू हुआ और अभी भी जा रही है अर्थात वह फोन पर अभी भी बात कर रहा है। दूसरे वाक्य में किसी के द्वारा अंग्रेजी के बाद के सीखने की शुरुआत सुबह से हुई और अभी भी जारी है।

पहले वाक्य का समय अनिश्चित है क्योंकि हमें उसका निश्चित बिंदु पता नहीं है जबकि दूसरे वाक्य का समय निश्चित है जिसका प्रारंभ बिंदु हमें पता है।

इसी प्रकार अन्य वाक्यों में भी कार्य किसी निश्चित या अनिश्चित समय से प्रारंभ हुआ है और वर्तमान काल में इसके जारी होने का बोध हो रहा है।

Read also:

Present Perfect Continuous Tense की पहचान

जिन हिंदी वाक्यों के क्रियाओं के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, रहा हूं, हुआ है, हुई है आदि शब्द आते हैं तथा समय भी दिया होता है ऐसे वाक्य प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के होते हैं। जैसे;

  • सुमित सुबह से पढ़ रहा है।
  • रोहन जनवरी से यहां रह रहा है।
  • सीता 4 महीने से विद्यालय नहीं आ रही है।
  • क्या आप 2 घंटे से रो रहे हैं?
  • वह 4 सालों से कहां काम कर रहा है?
  • रोहन आपको 2:00 बजे से पढ़ा रहा है
  • घोड़े सुबह से घास खा रहे हैं
  • चपरासी 3:00 बजे से घंटी बजा रहा है।
  • तुम कल से पौधों को पानी दे रहे हो।

Present Perfect Continuous Tense के अंग्रेजी वाक्यों की पहचान करने के लिए वाक्यों में has been/have been तथा मुख्य क्रिया की फर्स्ट फॉर्म में -ing लगी हो तो वाक्य प्रजेंट परफेक्ट टेंस के होते हैं। जैसे;

  • Sumit has been studying since morning.
  • Rohan has been living here since January.
  • Sita has not been coming to school for 4 months.
  • Have you been crying for 2 hours?
  • Where has he been working for four years?
  • Rohan has been teaching you since 2 o’clock.
  • Horses have been eating grass since morning.
  • The peon has been ringing the bell since 3 o’clock.
  • You have been watering the plants since yesterday.

Read also:

Present Perfect Continuous Tense Rules in Hindi

Present Continuous Tense  के Hindi से अंग्रेजी में सेंटेंस बनाने के नियम निम्नलिखित हैं।

Rule (1) – Singular Subjects के साथ सहायक क्रिया has been जो इनका प्रयोग करते हैं।

  • He has been
  • She has been
  • It has been
  • Sohan has been
  • The girl has been
  • The boy has been
  • The man has been
  • The dog has been

Rule (2) – Plural Subjects के साथ सहायक क्रिया Have Been का प्रयोग करते हैं।

  • You have been
  • We have been
  • I have been
  • They have been
  • The men have been
  • The girls have been
  • The boys have been

Rule (3) – वाक्य में दिए गए निश्चित समय (point of time) के लिए Since प्रयोग करते हैं।

  • 4:00 बजे से (since 4 o’clock
  • 3 जनवरी से (since 3 January)
  • 2001 से (since 2001)
  • दीपावली से (since dipawali)
  • कल से (since yesterday)
  • रविवार से (since Sunday)
  • 1956 से (since 1956)
  • पिछले रविवार से (since last Sunday)
  • बचपन से (since childhood)

Rule (4) – यदि वाक्य में अनिश्चित समय (period of time) आया है तो उसके लिए for का प्रयोग करते हैं।

  • 1 घंटे से (for an hour)
  • 1 दिन से (for a day)
  • 1 साल से (for a year)
  • 1 महीने से (for two hours)
  • 1 सप्ताह से (for a week)
  • 2 सालों से (for two years)
  • 3 महीने से (for three months)
  • बहुत देर से (for a long time)
  • 4 घंटे से (for four hours)
  • कई दिनों से (for many days)

Read also:

Affirmative sentences of Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present Perfect Continuous Tense के affirmative sentences को बनाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हैं

  • सबसे पहले वाक्य का कर्ता रखते हैं।
  • कर्ता के अनुसार सहायक क्रिया को रखते हैं।
  • उसके बाद में क्रिया को रखते हैं।
  • मुख्य क्रिया के बाद ऑब्जेक्ट को रखते हैं।
  • ऑब्जेक्ट के बाद अन्य शब्दों को रखा जाता है।
  • उसके बाद since/for का प्रयोग करते हैं।
  • वाक्य में दिए हुए समय रखते हैं।

Structure: Subject + has been/have been + verb I + ing + object + other words + since/for + time

Examples:

1. रवि शाम से पढ़ रहा है।
Ravi has been studying since evening.

2. बच्चे दो घंटे से बारिश में खेल रहे हैं।
The children have been playing in the rain for 2 hours.

3. विष्णु कुमार 3 वर्ष से यहां रह रहे हैं।
Vishnu Kumar has been living here for three years.

4. हम 10 वर्ष से इस फ्लैट में रह रहे हैं।
We have been living in this flat for 10 years.

5. दोनों बच्चे सुबह से खेल रहे हैं।
Both the children have been playing since morning.

6. विद्यार्थी 1 घंटे से शोर मचा रहे हैं।
The student has been making a noise for an hour.

7. किशन सुबह से दौड़ रहा है।
Kishan has been running since morning.

8. हम अगस्त से लगातार स्कूल जा रहे हैं।
We have been going to school continuously since August?

9. वे 2 घंटे से आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
They have been waiting for two hours for two hours.

10. यहां 2:00 बजे से वर्षा हो रही।
It has been raining here since two o’clock.

11. यह बच्चा 2 घंटे से रो रहा है।
This child has been sleeping for two hours.

12. तुम्हारी बहन पिछली मई से कार्य कर रही है।
Your sister has been working since last May.

13. ये बच्चे 3 दिन से पतंग उड़ा रहे हैं।
These children have been flying kites for three days.

14. हमारे मामा दो वर्षों इस शहर में रह रहे हैं।
Our maternal uncle has been living in city for two years.

15. हरि कल से बुखार आ रहा है।
Hari has been suffering from fever since yesterday.

16. वह कल से मेरी प्रतीक्षा कर रही है।
She has been waiting for me since yesterday.

17. वह 2:00 बजे से कोई कार्य कर रहा है।
He has been doing some work since 2 o’clock.

18. गाय 2 घंटे से खेतों में चल रही है।
The cow has been grazing in the field for two hours.

19. तुम 4:00 बजे से घर में खेल रहे हो।
You have been playing at home for four o’clock.

20. मैं चार जनवरी से  उर्दू पढ़ने जा रही हूं।
I have been going to learn French since four January.

21. तुम्हारे मित्र शाम से क्रिकेट खेल रहे हैं।
Your friends have been playing cricket since evening.

22. यह हाथी 2:00 बजे से जंगल में भटक रहा है।
Your elephant has been wandering in the forest since two o’clock.

23. चोर 2 मिनट से ताला खोलने की कोशिश कर रहा है।
The thief has been trying to unlock the the lock for two minutes.

24. मैं इस घर की सफाई कई वर्षों से कर रहा हूं।
I have been cleaning this house for many years.

25. जज साहब 5 सालों से अपराधियों को सजा दे रहे हैं।
The judge has been punishing the criminal for five years.

26. रेखा 2 दिनों से अपने बच्चों को संगीत सिखा रही है।
Rekha has been teaching music to her children since 2 days.

27. यह लड़के कल से बाग से फल चुरा रहे हैं।
These boys have been stealing fruits from the garden since yesterday.

28. आपका नौकर 3 दिनों से काम कर रहा है।
Your servant has been working for 3 days.

29. उसका छोटा भाई 2 सालों से अमेरिका में रह रहा है।
His younger brother has been living in America for 2 years.

30. यह छोटे बच्चे 2 घंटे से मुझे परेशान कर रहे हैं।
These little kids have been troubling me for 2 hours.

Read Also:

Negative sentences of Present Perfect Continuous Tense

नकारात्मक सेंटेंस बनाने के लिए हेल्पिंग वर्ब has been तथा have been के बीच में not जोड़ते हैं। या has been तथा have been की contraction form ‘hasn’t been/haven’t been’ को प्रयोग करते हैं तथा दिये गए सेंटेंस स्ट्रक्चर को फॉलो करते हैं।

Structure: Subject + has not been/have not been + verb I + ing + object + other words + since/for + time

1. राजेश एक बजे से नहीं खा जा रहा है।
Rajesh has been not been eating since one o’clock.

2. मैं 2 दिन से स्कूल नहीं जा रहा हूं।
I have not been going to school for two days.

3. हम 4:00 बजे से नहीं लिख रहे हैं।
We have not been writing since 4 o’clock.

4. पिताजी जून से दफ्तर नहीं जा रहे हैं।
Father has not been going to office since June.

5. तुम पिछले 1 घंटे से पत्र नहीं लिख रहे हो।
You have not been writing letters since last an hour.

6. कुणाल कुछ दिन से खाना नहीं खा रहा है।
Kunal has not been bean eating something for few days.

7. मेरा भाई 2 वर्ष से पंजाब में नहीं रह रहा है।
My brother has not been living in Punjab for two years.

8. मुन्नी सुबह से टीवी को देख रही है।
Munni has not been watching TV since morning.

9. वह शाम से रेलगाड़ी की प्रतीक्षा नहीं कर रहे हैं।
He has not been waiting for the tense since morning.

10. वे विद्यार्थी 2:00 बजे से हो कि नहीं खेल रहे हैं।
Those students have not been playing since two o’clock.

11. रेनू 4 घंटे से नहीं नाच रही है।
Renu has not been dancing for four hours.

12. मेरे अंकल जी 2 वर्षों से काम नहीं कर रहे हैं।
My uncle has not been working for two years.

13. मेरे बड़े भाई 2:00 बजे से विद्यालय नहीं जा रहे हैं।
My elder brother has not been going to school since 2:00.

14. हरिया की लड़की 1 घंटे से नहीं रो रही है। Hariya’s girl has not been crying for an hour.

15. गोपाल 3:00 बजे से नहीं लिख रहा है।
Gopal has not been writing since 3:00 o’clock.

16. आज 12 बजे से वर्षा नहीं हो रही है।
It has not raining since 12 o’clock today.

17. हम 2 घंटे से फुटबॉल नहीं खेल रहे हैं।
We have not been playing football for two hours.

18. तुम 4:00 बजे से खाना नहीं पका रही हो।
You have not been cooking the food since 4 o’clock.

19. यह बच्चे 2:00 बजे से अपना कार्य समाप्त नहीं कर रहे हैं।
The children have not been finishing their work since 2 o’clock.

20. तुम लोग 3 दिन से कुछ नहीं खा रहे हो।
You have not been eating anything for  three 3 days.

21. पक्षी 4 घंटे से पूरब दिशा में उड़ रहे हैं।
Birds have been flying in the east direction for 4 hours.

22. वह बचपन से अपने दादाजी के साथ नहीं रह रहा है।
He has not been living with his grandfather since his childhood.

23. राधा अपनी कार 2:00 बजे से बाबा जी मिलने नहीं जा रही है।
Radha has not been going to meet Baba ji in her car since 2:00 o’clock.

24. वह 5 मिनट से यहां से रुकी हुई है।
She has not been staying here for five minutes.

25. पवन 2:00 बजे से कमरे में नहीं पढ़ रहा है।
Pawan has not been studying in the room since 2  o’clock.

26. वे लोग 10 घंटे से मछलियां नहीं पकड़ रहे हैं।
They have not been catching fish for 10 hours.

27. मंत्री जी 2 घंटे से भाषण नहीं दे रहे हैं।
The minister has not been giving speech since 2 hours.

28. वह 10 दिनों से आपका इंतजार नहीं कर रहा है।
He hasn’t been waiting for you for 10 days.

29. आपका प्रिय मित्र 3 दिनों से आप को नहीं ढूंढ रहा है।
Your dear friend has not been looking for you since 3 days.

30. इस परिवार के लोग रविवार से यहां नहीं आ रहे हैं।
The people of this family have not been coming here since Sunday.

31. मैं दस दिन से प्रजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में सीख रहा हूं।

I have been learning Present Perfect Continuous tense in Hindi for ten days.

Read also:

Interrogative Sentences of Present Perfect Continuous Tense (प्रश्नवाचक वाक्य)

प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस के प्रश्नवाचक वाक्य बनाने के लिए उनके सेंटेंस स्ट्रक्चर को समझना आवश्यक है। नीचे दिए गए प्रश्न वाचक वाक्य के सेंटेंस स्ट्रक्चर की मदद से आप क्या से शुरू होने वाले भाग तथा किसी प्रश्नवाचक शब्द से शुरू होने वाले वाक्यों वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में बनाना सीख जाएंगे।

Yes-No Type Interrogative Sentences

यदि वाक्य ‘क्या’ शुरू है तो “क्या’ शब्द की अंग्रेजी नहीं लगाते हैं। उसकी जगह सहायक क्रिया has तथा have को वाक्य के प्रारंभ में रखते हैं तथा नीचे दिए गया सेंटेंस स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं।

  • सबसे पहले ‘क्या’ की अंग्रेजी की जगह Has या Have को सब्जेक्ट के अनुसार रखते हैं।
  • उसके बाद कर्ता (subject) रखते हैं तथा कर्ता के बाद been लगाते हैं।
  • उसके बाद मुख्य क्रिया की फर्स्ट फॉर्म में ing जोड़कर लिखते हैं।
  • क्रिया के बाद कर्म (object) रखते हैं।
  • कर्म के बाद आने शब्दों को लिखते हैं तथा अंत में since या for का प्रयोग करके दिए हुए समय को लिख देते हैं।

Structure: Has + subject + been + verb I + ing + object + other words + since/for + time + ?

Examples:

1. क्या गांव में सुबह से वर्षा हो रही है?
Has it been raining in the village since morning?

2. क्या हमारी 5 वर्ष से यहां रह रहे हैं?
Have we been living here since 5 years?

3. क्या तुम सुबह से मेरी प्रतीक्षा कर रहे हो?
Have you been waiting for me since morning?

4. क्या मन 2 दिन से स्कूल जा रहा है?
Has Mann been going to school since 2 days?

5. क्या दादा जी शाम से आराम कर रहे हैं?
Has Grandfather been taking rest since evening?

6. क्या कवि 3 दिन से कविताएं लिख रहा है?
Has the poet been writing poems for three days?

7. क्या वह शाम से इस चित्र को बना रहा है?
Has he been drawing this picture since evening?

8. क्या हम इस विद्यालय में 6 साल से अध्ययन कर रहे हैं?
Has we been studying in this college for 6 years?

9. क्या वे 7 महीने से नृत्य का अभ्यास कर रहे हैं?
Have they been practicing dance for seven months?

10. क्या मां 4:00 बजे से खाना पका रही है?
Has mother been cooking the four seasons 4 o’clock?

11. क्या वे 3 महीने से इस मकान में रह रहे हैं?
Have they been living in this house for three months?

12. क्या यह लड़की शाम से दूध पी रही है?
Has this girl been drinking milk since evening?

13. क्या 4 दिन से विद्यालय बंद हो रहा है?
Has the school been closing for 4 days?

14. क्या वे 2:00 बजे से उपन्यास पढ़ रही है?
Has she been reading the novel since 2:00?

15. क्या हम शाम से चित्र को बना रहे हैं?
Have we been drawing since evening?

16. क्या सीता 4 वर्ष से यही कार्य कर रही है?
Has Sita been doing the same work for 4 years?

17. क्या मैं 2 दिन से बजा जा रहा हैं?
Have I been playing since 2 days?

18. क्या वह 6 दिन से अपने घर जा रही है?
Has she been going to her house since 6 days?

19. क्या तुम दिसंबर के महीने से यहां कार्य नहीं कर रहे हो?
Have you not been working here since the month of December?

20. क्या श्यामू 1 साल से उससे बात कर रहा है?
Has Shyamu been talking to him since 1 year?

21. क्या दादा जी खुली हवा में 1 घंटे से व्यायाम कर रहे हैं?
Has Grandfather been exercising in the open air for an hour?

22. क्या वे रात से अंधेरे में कमरे में सो रहे हैं?
Have they been sleeping in the dark room since night?

23. क्या 2:00 बजे से मूसलाधार बारिश हो रही है?
Has it been raining heavily since 2:00 PM?

24. क्या इस कक्षा के लड़के बहुत देर से शोर मचा रहे हैं?
Have the boys of this class been making noise for a long time?

25. क्या सुबह से वह अपनी बहन को पढ़ा रहा है?
Has he been teaching his sister since morning?

26. क्या वह मार्च से प्रजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में सीख रहा है।

Has he been learning Present Perfect Continuous tense in Hindi since March.

Read also:

Wh-word Type Interrogative Sentences

Wh-word Type Questions को बनाने के लिए हिंदी वाक्य में आये हुए प्रश्नवाचक शब्द (question word) की अंग्रेजी को वाक्य के प्रारंभ रखते हैं तथा सेंटेंस स्ट्रक्चर के अनुसार वाक्य बनाते हैं। जो वाक्य क्या से शुरू नहीं होते अर्थात बीच में कोई प्रश्नवाचक शब्द आता है 

Structure: Question word + has + subject + been + verb I + ing + object + other words +?

Examples:

1. तुम कल सुबह से दिल्ली में क्या कर रहे हो?
What have you been doing in Delhi since yesterday morning?

2. तुम सुबह से प्रधानाचार्य की प्रतीक्षा क्यों कर रहे हो?
Why have you been waiting for the principal since morning?

3. वे जनवरी से अपना काम समाप्त क्यों कर रहे हैं?
Why have they been finishing their work since January?

4. तुम 4:00 बजे से कहां काम कर रहे हो?
Where have you been working since 4:00?

5. मैं 2 घंटे से बहस क्यों कर रहा हूं?
Why have I been arguing for 2 hours?

6. हम कल रात से कौन सी पुस्तक पढ़ रहे हैं?
What book have we been reading since last night?

7. आज 2 घंटे से कितने विद्यार्थी मेरी प्रतीक्षा कर रहे? हैं
How many students are waiting for me for 2 hours today?

8. वे 3 दिनों से अपना कार्य क्यों नहीं कर रहे हैं?
Why have they not been doing their work for three days?

9. विमल 1 घंटे से दरवाजा क्यों खटखटा रहा है?
Why has Vimal been knocking on the door for an hour?

10. तुम सन 1981 से इस गंदे नगर में कैसे रह रहे हो?
How are you living in this dirty city since 1981?

11. तुम चार दिनों से किसके कपड़े सिल रहे हो?
Whose clothes have you been sewing for four days?

12. वह आधे घंटे से किसकी तलाश कर रही हैं?
For whom has she been looking for for half an hour?

13. तुम्हारी चाची दोपहर से कितने कपड़े खरीद रही? हैं? How many clothes has your aunt been buying since afternoon?

14. राधा 4 साल से इस वन में क्यों रह रही है?
Why has Radha been living in this forest for 4 years?

15. मैं 4 दिन से क्या कर रहा हूं?
What have I been doing for a day?

16. सीमा 2:00 बजे से किसको बुला रही है?
Whom has Seema been calling since two o’clock?

17. मिस्टी 12:00 बजे से किसके कपड़े धो रही है?
Whose clothes has Misti been washing since 12 o’clock?

18. नायरा सुबह से उसके बाल क्यों बना रही है?
Why has Naira been making her hair since morning?

19. अक्षरा शाम से मेरी बहन से क्या कह रही है?
What has Akshara been saying to my sister since evening?

20. जज 2:00 बजे से तुम्हारी चिंता क्यों कर रहे हैं?
Why have the judges been worrying about you since 2 o’clock?

21. महेश कल से कहां चल रहा है?
Where has Mahesh been walking since yesterday?

22. तुम सुबह से मैदान में क्यों खेल रहे हो?
Why have you been playing in the field since morning?

23. माताजी सुबह से स्टेशन पर किसकी प्रतीक्षा कर रही हैं?
Whom has the mother been waiting for at the station since morning?

24. महेश को 3 दिन से पेट दर्द क्यों हो रहा है?
Why has Mahesh been suffering from stomach ache since 3 days?

25. कुसुम सुबह से रोटी कहां बना रही है?
Where has Kusum been making roti since morning?

26. बच्चे 4 घंटे से शोर कैसे मचा रहे हैं?
How have the children making noise for 4 hours?

27. उसका भाई जुलाई से इस विद्यालय में क्या पढ़ रहा है?
What has his brother been studying in this school since July?

28. गीता कई दिनों से उचित भोजन कहां कर रही है?
Where has Geeta been taking proper food for many days?

29. ये विद्यार्थी 4:00 बजे से क्या प्रयोग कर रहे हैं?
What have these students doing since 4:00 PM?

30. उसका वकील 10:00 बजे से क्या बहस कर रहा है?
What has his lawyer been arguing since 10 o’clock?

Read also:

Interrogative Negative Sentences

Present Perfect Continuous tense के Interrogative Negative Sentences बनाने के लिए subject के बाद not जोड़ते हैं।

Examples:

1. क्या आप कई दिनों से परेशानियों का सामना नहीं कर रहे हैं?
Have you not been facing any problems since many days?

2. क्या वह 3:00 बजे से नहीं नाच रहा है?
Has he not been dancing since 3:00?

3. क्या श्याम 2 घंटे से आपको याद नहीं कर रहा है?
Has Shyam not been missing you since 2 hours?

4. क्या मोहन 5:00 बजे से प्रधानमंत्री को पत्र नहीं लिख रहा है?
Has Mohan not been writing a letter to the Prime Minister since 5:00 PM?

5. क्या तुम अपने परिवार के साथ 2 घंटे से नहीं घूम रहे हो?
Have you not been walking with your family for two hours?

6. क्या शिकारी सुबह से शेर का परीक्षा नहीं कर रहा है?
Has the hunter not been testing the lion since morning?

7. क्या नाइ इस व्यक्ति की हजामत 10 मिनट से नहीं बना रहा है?
Has the barber not been shaving this person for 10 minutes?

8. क्या मैं एक वर्ष से लेखन कार्य नहीं कर रहा हूं?
Have I not been doing writing for a year?

9. क्या आप का घोड़ा 2 दिन से घास नहीं खा रहा है?
Has your horse not been eating grass for two days?

10. आपका बच्चा 1 घंटे से क्यों नहीं सो रहा है?
Why has your baby not been sleeping for an hour?

11. यह लड़के सुबह से क्या नहीं बता रहे हैं?
What have these boys not been telling since morning?

12. क्रिकेट टीम का कप्तान 2 महीने से मैच क्यों नहीं खेल रहा है?
Why has the captain of the cricket team not been playing the match for 2 months?

13. तुम 2 वर्षों से कहां नहीं जा रहे हो?
Where have you not been going for 2 years?

14. मिस्टर बर्मा 1992 से चुनाव क्यों नहीं लड़ रहे हैं?
Why has Mr. Burma not been contesting elections since 1992?

15. आपके पिताजी 10 मिनट से बात क्यों नहीं कर रहे हैं?
Why hasn’t your father been talking for 10 minutes?

16. आप रविवार से घूमने क्यों नहीं जा रहे हो?
Why have you not been going for a walk since Sunday?

17. आपकी माताजी 1 महीने से गीत क्यों नहीं गा रही हैं?
Why has your mother not been singing a song for a month?

18. आपका माली 2:00 बजे से क्या नहीं कर रहा है?
What hasn’t your gardener been doing since 2 o’clock?

19. क्या वह पिछले 4 महीने से आपको पैसे क्यों नहीं दे रहा है?
Why has he not been giving you money since last 4 months?

20. क्या धोबी एक सप्ताह से कपड़े नहीं धो रहा है?
Has the washerman not been washing clothes for a week?

Present Perfect Continuous Tense Examples in Hindi

  • कल से भारी वर्षा नहीं हो रही है। (It has not been raining heavily since yesterday.)
  • तुम इस शहर में 10 वर्ष से नहीं रह रही हो। (You have not been living in this city for 10 years.)
  • मोहित सुबह से अपने मित्रों को पत्र नहीं लिख रहा है। (Mohit has not been writing letters to his friends since morning.)
  • तुम 3 दिन से नदी में नहीं नहा रही हो। (You have not been taking bath in the river for 3 days.)
  • तुम 2:00 बजे से गणित नहीं पढ़ रहे हो।  (You have not been studying Mathematics since 2 o’clock.)
  • मैं जनवरी से आपसे नहीं बोल रहा हूं। (I have not been speaking to you since January.)
  • विद्यार्थी एक सप्ताह से स्कूल नहीं जा रहे हैं। (Students have not been going to school for a week.)
  • तुम सुबह से खाना नहीं बना रही है। (You haven’t been cooking since morning.)
  • अध्यापक 4 दिन से कक्षा में नहीं पढ़ा रहे है। (The teacher has not been teaching in the class for 4 days.)
  • सीमा सुबह से गाना नहीं सुन रही है। (Seema has not been listening to the song since morning.)
  • रामू 4 दिनों से आप से झगड़ा क्यों कर रहा है? (Why has Ramu been fighting with you for 4 days?)
  • मैं 2 घंटे से एक कहानी नहीं सुना रहा हूं।  (I have not been telling a story for 2 hours.)
  • राजा अपने बेटों के साथ 2 दिन से कहां रह रहा है? (Where has the king been staying with his sons for 2 days?)
  • इस जंगल के शिकारी 3 घंटे से शेर को ढूंढ रहे हैं। (The hunters of this forest are looking for the lion since 3 hours.)
  • क्या वह 2 दिन से आपको तलाश नहीं कर रहा है? (Has he not been looking for you since 2 days?)
  • क्या यह लड़कियां 3 घंटे से नृत्य का अभ्यास कर रही हैं? (Have these girls been practicing dance for 3 hours?)
  • तुम पिछले 2 दिनों से यहां क्यों आ रहे हो? (Why have you been coming here for the last 2 days?9
  • वह पिछले रविवार से इस कंपनी में नौकरी के लिए आ रहा है। (He has been coming for a job in this company since last Sunday.)
  • राजा का पुत्र एक वजह से जंगल में भटक रहा है। (The king’s son is wandering in the forest for a reason.)
  • बूढ़ा आदमी 10 मिनट से सड़क पार करने की कोशिश कर रहा है। (The old man has been trying to cross the road for 10 minutes.)
  • लोग सुबह से यहां खेल देख रहे हैं। (People have been watching sports here since morning.)

Use of Present Perfect Continuous Tense in Hindi

Present perfect continuous tense का प्रयोग यह वक्त करने के लिए किया जाता है कि काल भूतकाल में एक निश्चित समय पर प्रारंभ हुआ और तब से अभी भी वर्तमान में जारी है। जैसे;

Examples:

1. वह 5 साल से परीक्षा की तैयारी कर रहा है।
He has been preparing for the exam since five years.

2. श्रीमती विमला देवी कई दिनों से नया घर खरीदने की सोच रही हैं।
Mrs. Vimala Devi has been thinking of buying a new house since many days.

3. वे 12:00 बजे से क्रिकेट खेल रहे हैं।
They have been playing cricket since 12:00.

4. वह 2 घंटे से बाजार में शॉपिंग कर रहा है।
He has been shopping in the market since 2 hours.

5. चमन 2 साल से नाटक नहीं लिख रहा है।
Chaman has not been writing plays since 2 years.

(2) Present Perfect Continuous Tense का प्रयोग उन कार्यों के लिए भी होता है जो भूतकाल में शुरू हुए हो तथा कुछ समय तक जारी रहे हो और इस समय तत्काल बंद है या समाप्त हो गये हों, लेकिन उनका प्रभाव अभी भी वर्तमान में कायम हो। जैसे;

  • They have been playing.
  • I have been sleeping.
  • Our team has been playing hard.
  • Mohan has been crying.

You may like also:

Present Perfect Continuous Tense Exercises in Hindi

  1. वह 2 साल से यहां पर रही है।
  2. तुम 3:00 बजे से कार्य नहीं कर रहे हो?
  3. वह एक शताब्दी से यहां क्यों रह रही है?
  4. मोहन 5 घंटे से वहां क्या कर रहा है?
  5. क्या सुमन 4:00 बजे से यहां रह रही है?
  6. क्या वे 6 घंटे से कुछ खा रहे हैं?
  7. वंश 12 दिन से किसकी गाय खरीद रहा है?
  8. माधुरी 15 वर्ष से इस कंपनी में नौकरी कर रही है।
  9. शकुल 7 महीने से ड्रामा कर रहा है।
  10. मनोज 5:00 बजे से पाठ याद कर रहा है
  11. पिंटू सुबह से लाल किला देख रहा है।
  12. वे चार वर्ष से नाटक में भाग नहीं ले रहे हैं।
  13. मैं 2 महीने से अपनी बुरी आदत नहीं छोड़ रहा हूं।
  14. मनु 1 घंटे से नहीं सो रहा है।
  15. पुलिस 2 महीने से चोर का पीछा कर रही है।
  16. क्या डॉक्टर शाम से मरीज का इलाज कर रहा है?
  17. क्या मनुष्य सुबह से अब खाना खा रहा है?
  18. क्या सुनीता चार मास अंग्रेजी सीख रही है?
  19. वह 2 सप्ताह से क्या खा रही है?
  20. तुम सुबह से गाना क्यों गा रहे हो?
  21. मैं 2 दिन से प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस हिंदी में सीख रहा हूं।

Read more exercises:

Exercise – 1 Answers

  1. She has been here for 2 years.
  2. You have not been working since 3:00?
  3. Why has she been living here for a century?
  4. What has Mohan been doing there for 5 hours?
  5. Has Suman been staying here since 4:00?
  6. Have they been eating anything for 6 hours?
  7. Whose cow has Vansh been buying since 12 days?
  8. Madhuri has been working in this company for 15 years.
  9. Shakul has been doing drama since 7 months.
  10. Manoj has been memorizing the lesson since 5:00 PM.
  11. Pintu has been watching the Red Fort since morning.
  12. He has not been participating in the play for four years?
  13. I have not been giving up my bad habit since 2 months.
  14. Manu has not been sleeping for an hour.
  15. Police have been chasing the thief for 2 months.
  16. Has the doctor been treating the patient since evening?
  17. Has man been eating food since morning now?
  18. Has Sunita been learning English for four months?
  19. What has she been eating for 2 weeks?
  20. Why have you been singing a song since morning?
  21. I have been learning Present Perfect Continuous Tense in Hindi for 2 days.

Exercise – 2 Hindi to English Translation Sentences of Present Perfect Continuous Tense

1. राकेश 1 घंटे से पढ़ रहा है।
2. तुम दो दिन से मंदिर जा रहे हो।
3. गीता 2 घंटे से नृत्य कर रही है।
4. कुम्हार 3 दिन से बर्तन बना रहा है।
5. तुम 10:00 बजे से खेल रहे हो।
6. तुम कई दिनों से अपने भाई की प्रतीक्षा कर रहे हो।
7. विनीता दोपहर से सो रही है।
8. दर्जी सुबह से कपड़े सिल रहा है।
9. तुम्हें 2 दिन से बुखार आ रहा है।
10. उसके पिताजी इस गांव में 2010 से रह रहे हैं।
11. 10:00 बजे से वर्षा हो रही है।
12. सीता 4 घंटे से फिल्म देख रही है।
13. विनीता 4 घंटे से खाना खा रही है।
14. चपरासी कल से घंटी बजा रहा है।
15. तुम सुबह से अपनी पुस्तक ढूंढ रहे हो।
16. रवि कल से स्वेटर बोल रहा है।
17. वह दो घंटे से रात्रि में गीता पढ़ रही है।
18. लड़के आधा घंटे से नदी में तैर रहे हैं।
19. तुम 2 घंटे से दौड़ रही हो।
20. तुम 10 वर्ष से इस मकान में रह रही हो।

Exercise – 2 Answers

1. Rakesh has been studying for an hour.
2. You have been going to the temple for two days.
3. Geeta has been dancing for 2 hours.
4. The potter has been making utensils for 3 days.
5. You have been playing since 10:00.
6. You have been waiting for your brother for many days.
7. Vinita has been sleeping since noon.
8. The tailor has been sewing clothes since morning.
9. You have been suffering from fever for 2 days.
10. Her father is living in this village since 2010.
11. It has been raining since 10:00.
12. Sita has been watching a movie for 4 hours.
13. Vinita has been eating food for 4 hours.
14. The peon has been ringing the bell since yesterday.
15. You have been looking for your book since morning.
16. Ravi has been speaking sweater since yesterday.
17. She has been reading Gita at night for two hours.
18. The boys have been swimming in the river for half an hour.
19. You have been running for 2 hours.
20. You have been living in this house for 10 years.

Exercise – 3 Negative sentences

1. तुम सोमवार से स्कूल नहीं जा रहे हो।
2. गीता कल से नहीं नाच रही है।
3. विनीता उस गांव में 4 वर्ष से नहीं रह रही है।
4. तुम तीन घंटे से पत्र नहीं लिख रहे हो।
5. विनीता बहुत दिनों से मंदिर नहीं जा रही है।
6. डॉ० 2 दिन से इस मरीज को दवाई नहीं दे रहा है।
7. मुकेश 4 वर्ष से अंग्रेजी नहीं पढ़ रहा है।
8. सुरेश 4 घंटे से नहीं खेल रहा है।
9. यह सुना 4 दिन से अंगूठी नहीं बना रहा है।
10. महिमा को सुबह से गर्मी नहीं लग रही है।
11. तुम 4 दिन से क्रिकेट नहीं खेल रहे हो।
12. विनीता 4 माह से स्कूल नहीं आ रही है।
13. मोहित 10 महीने से परीक्षा की तैयारी नहीं कर रहा है।
14. रवि जनवरी से इस कार को नहीं खरीद रहा है।
15. पुलिस कई दिनों से चोर का पीछा नहीं कर रही है।
16. सुरेश पिछले 2 वर्ष से मेरी मदद नहीं कर रहा है।
17. श्याम कल से नहीं सो रहा है।
18. उसका भाई विगत 5 वर्ष से कुछ नहीं कर रहा है।
19. यह लड़की सुबह से मधुर गीत नहीं गा रही है।
20. तुम पिछले सोमवार से मंदिर नहीं जा रहे हो।

Present Perfect Continuous tense in Hindi

Exercise – 3 Answers

1. You have not been going to school since Monday.
2. Geeta has not been dancing since yesterday.
3. Vinita has not been living in that village for 4 years.
4. You have not been writing a letter for three hours.
5. Vinita has not been going to the temple for a long time.
6. Dr. is not giving medicine to this patient since 2 days.
7. Mukesh has not been studying English since 4 years.
8. Suresh has not been playing for 4 hours.
9. Heard it not making ring since 4 days.
10. Mahima is not feeling hot since morning.
11. You have not been playing cricket since 4 days.
12. Vinita has not been coming to school since 4 months.
13. Mohit has not been preparing for the exam since 10 months.
14. Ravi has not been buying this car since January.
15. The police have not been chasing the thief for many days.
16. Suresh have not been helping me since last 2 years.
17. Shyam has not been sleeping since yesterday.
18. His brother has not been doing anything since last 5 years.
19. This girl has not been singing sweet songs since morning.
20. You have not been going to the temple since last Monday.

Exercise – 4 Interrogative sentences

1. क्या वह 2 घंटे से नदी में तैर रहा?
2. क्या लड़के 5 दिन से गीत गा रहे हैं?
3. क्या तुम इस मकान में जून से रह रहे?
4. क्या मैं आपसे दो मिनट से बात कर रहे हैं?
5. क्या महिमा 6 महीने से कंप्यूटर चलाना सीख रही?
6. क्या सुबह से मूसलाधार वर्षा हो रही है?
7. क्या मुकेश 10:00 बजे से कार चला रहा?
8. क्या माताजी सुबह से खाना बना रही हैं?
9. क्या सुनील शाम से अपना पाठ याद नहीं कर रहा?
10. क्या महेश 4 दिन से दूध नहीं पी रहा है?
11. क्या तुम 6 महीने से अंग्रेजी भाषा सीखने का प्रयास नहीं कर रहे?
12. क्या पिछले 2 साल से सोने की कीमत नहीं बढ़ रही है?
13. क्या हरीश जन से मुंबई में रह रहा?
14. क्या तुम 2 वर्षों से गरीबों की सहायता कर रहे हो?
15. क्या उसका मोबाइल छ: महीने से ठीक कार्य कर रहा?
16. क्या विनीता सुबह से पूजा कर रही है?
17. क्या वह 2:00 बजे से निबंध लिख रहा?
18. क्या पंछी 4 घंटे से आकाश में नहीं उड़ रहे हैं
19. तुम 1 महीने से मेरे पास क्यों आ रहे?
20. क्या हम 4 घंटे से चित्र को बना रहे हैं?
21. क्या चार मई से वह इस कारखाने में कार्य नहीं कर रहा?
22. क्या उसकी मां कई महीनों से भगवान की पूजा नहीं कर रही है?

Exercise – 4 Answers

1. Has he been swimming in the river for 2 hours
2. Have the boys been singing the song since 5 days?
3. Have you been living in this house since June?
4. Have I been talking to you for two minutes?
5. Has Mahima been learning to operate a computer since 6 months?
6. Has it been raining heavily since morning?
7. Has Mukesh been driving the car since 10:00?
8. Has Mother been cooking since morning?
9. Has Sunil not learning his lesson since evening?
10. Has Mahesh not been drinking milk for 4 days?
11. Have you not been trying to learn English language since 6 months?
12. Has the price of gold not been increasing since last 2 years?
13. Has Harish been living in Mumbai since January?
14. Have you been helping the poor since 2 years?
15. Has his mobile been working properly for six months?
16. Has Vinita been worshiping since morning?
17. Has he been writing the essay since 2:00
18. Have the birds not been flying in the sky for 4 hours?
19. Why have you been coming to me for a month?
20. Have we been drawing the picture for 4 hours?
21. Has he not been working in this factory since May 4?
22. Has his mother not been worshiping God since many months.

Conclusion

इस पोस्ट के माध्यम से आपने Present Perfect Continuous Tense in Hindi सीखा है। इस टेंस के माध्यम से हम किसी ऐसी घटना या कार्य को व्यक्त करते हैं जो भूतकाल में आरंभ हुआ है और वर्तमान में जारी है। Present Perfect Tense के वाक्य में निश्चित तथा अनुच्छेद समय का वर्णन होता है प्रेजेंट परफेक्ट टेंस तथा Present Perfect Continuous tense के कुछ वाक्य एक समान मालूम पड़ते हैं। उनमें कोई अंतर नहीं होता है अतः आप इन दोनों टेंस को सही ढंग से सीखकर कर उस अंतर को अवश्य पहचानें और उन्हें सही तरीके से यूज करें।

Similar Posts

One Comment

  1. I am also a teacher. I think you helped a lot specially for Hindi medium students.
    Thanks and regards
    Chandra

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *